UP GOVT : यूपी में प्रगति कार्यालय लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। अब यहां पर एक और बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होगा। इसके लिए सरकार ने 970 करोड़ रुपए से भूमि की खरीदी कर ली है। आईए जानते हैं कि किन शहरों में यह परियोजना शुरू होने वाली है।
योगी सरकार समय-समय पर राज्य में कई बड़े प्रोजेक्ट को पेश करती है। अब सरकार यहां पर एक और नई परियोजना की शुरुआत करने वाली है। बता दें कि योगी सरकार इन शहरों में एक नई योजना की शुरुआत करेगी। इसके लिए सरकार पर 970 करोड़ रुपए का भार आएगा। आइए जानते हैं इस परियोजना के बारे में पूरी जानकारी।
इस शहरों की भूमि होगी अधिग्रहित-
योगी सरकार प्रदेश (UP News) के चार शहरों लखनऊ, अयोध्या, रामपुर, बागपत-बड़ोद खेकड़ा में नई आवासीय योजना (new housing scheme) लाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत यह योजना पेश की जाएगी। सरकार संबंधी विकास प्राधिकरणों को भूमि लेने के लिए 970 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा।
कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला-
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया था। लखनऊ में नैमिष नगर से कई नई आवासीय योजनाओं (new housing scheme) के लिए 250 करोड़ रुपए शासन से दिए जाएंगे। इस योजना के लिए पहले चरण में लक्ष्मीपुर, पूरवा, पूर्व सैरपुर, गोपारामऊ वह धन्तीगरा में कुल 1084 हेक्टर भूमि का अधिकरण किया जाएगा। लखनऊ में ही वरुण विहार योजना (Varun Vihar Yojana Update) के लिए 2664 हेक्टेयर भूमि दी जाएगी। शासन द्वारा इसके लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाने की प्लानिंग है।
भूमि अधिकरण की प्रक्रिया होगी शुरू-
वरुण विहार योजना (Varun Vihar Yojana) के लिए बलिया, आदमपुर, इंदवारा, बहरू, जलीयामऊ, मधापुर इब्राहिमगंज, नकोतरा, महलवारा, तेज कृष्णा खेड़ा रेवाड़ी, सकरा गांव की भूमि को लिया जाएगा। यह जमीन सरोजिनी नगर व सदर तहसील में है। इसमें निजी लोगों से 1013 हेक्टेयर और सरकारी भूमि 71 हेक्टेयर को शामिल किया गया है। भूमि अधिकरण पर 2,315 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है। आवास विभाग (housing department) द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण को स्पीड कैपिटल के रूप में 250 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।
सरकार करेगी इतना खर्च-
इसके अलावा अयोध्या में 318 करोड़ रुपए की लागत से टीआईधोरा, कंचनपुर, लालपुर व मोचा में 107 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाएगा। शान अयोध्या विकास प्राधिकरण को 100 करोड़ रुपए देगी। बागपत बड़ोद में टटीरी तहसील की 8.51 एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपए शासन स्तर से दिए जाने वाले हैं।