UP News : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई के महंगाई भत्ते के एनाउंसमेंट के बाद अब यूपी कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर बेसब्री से इंतजार बढ़ता जा रहा है। यूपी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर यह आई है कि जल्द ही यूपी कर्मचारियों (UP Employees) को महंगाई भत्ते का तोहफा मिलने वाला है और इस खबर में DA और बोनस को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
केंद्रीय सरकार के बाद अब यूपी सरकार भी दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का तोहफा देने की तैयारी में जुटी हुई है, ताकि दिवाली से पहले कर्मचारियों की परचेजिंग पावर बढ़िया बनी रह सकें। अब हाल ही में यूपी कर्मचारियों (UP Employees Updates) के डीए और बोनस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
14 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
जानकारी के मुताबिक तकरीबन 14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस (Bonus to non-gazetted employees) मिल सकता है, जिसकी अधिकतम राशि 7000 रुपये के आस-पास हो सकती है। वर्तमान में चल रहे सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा और पेंशनरों को भी महंगाई राहत में बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा।
3 प्रतिशत की बढ़ौतरी तय
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों को पहले बोनस (Bonus to central employees) और अब 3 प्रतिशत बढ़े दर से महंगाई भत्ता डीए दिए जाने के ऐलान के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को बोनस और बढ़े दर से महंगाई भत्ता देने की तैयारी में जुटी हुई है। उम्मीद है कि दीपावली से पहले बोनस के साथ ही महंगाई भत्ते (DA Hike Updates) में बढ़ौतरी दर दिए जाने की घोषणा हो सकती है। कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत की दर भी बढ़े सकेगी।
सरकार पर पड़ेगा इतना भार
गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में बोनस पाने वाले अराजपत्रित कर्मचारियो, वर्कचार्ज व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या (daily wage employees) तकरीबन 14.82 लाख के आस-पास है। उम्मीद है की सरकार इन सभी को दीपावली से पहले बोनस की सौगात दे सकती है। बोनस की अधिकतम राशि तकरीबन सात हजार रुपये रह सकती है। जैसे ही बोनस दिया जाता है तो इससे सरकार के खजाने पर लगभग 1,022 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।
जुलाई से लागू माना जाएगा ये महंगाई भत्ता
वहीं, वर्तमान में चल रहे सातवें वेतनमान (seventh pay scale) से आच्छादित तकरीबन 16 लाख राज्यकर्मी, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों के महंगाई भत्ते की दर अभी 55 प्रतिशत है, लेकिन 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 58 प्रतिशत हो जाएगी। सरकार जल्द ही इन्हें महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का लाभ दे सकती है। पांचवें और छठवें वेतनमान वाले राज्य कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (Dearness Allowances) की दर में बढ़ौतरी का ऐलान हर साल की तरह इसके बाद की जाएगी। इसका फायदा तकरीबन 12 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगा। डीए और डीआर बढ़ौतरी का लाभ राज्यकर्मियों और पेंशनरों को जुलाई से मिलेगा।