petrol pump in up : बीते दिनों सरकार की तरफ से जीएसटी रेट्स में कटौती को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है जिसकी वजह से कई गाड़ियों की कीमत काफी कम हो गई है। गाड़ियों की कीमत कम होने की इनके ग्राहकों की संख्या भी वजह से बढ़ रही है। गाड़ियों की बढ़ रही कीमतों को देख अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर में आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप खोलने का क्या होता है प्रक्रिया।
बीते दिनों जीएसटी रेट्स में कटौती होने की वजह से कई गाड़ियों की कीमत काफी कम हो गई है। गाड़ियों की कीमत कम हुई देख इन्हें खरीदने वालों की संख्या और भी बढ़ गई है। ऐसे में देश भर में पेट्रोल और डीजल की मांग भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलने का बिजनेस प्लान कर रहे हैं और इससे जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं कि कैसे लाइसेंस (License to open a petrol pump) प्राप्त किया जाता है और किस तरह पेट्रोल पंप खोलकर मोटा पैसा कमाया जा सकता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप खोलने की क्या है प्रक्रिया।
गांव हो या शहर कहीं भी पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहले आपको लाइसेंस लेने की आवश्यकता जरूर पड़ती है। ऐसे में पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहले लाइसेंस बनवाना (petrol pump license) बेहद जरूरी हो गया है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कहां करना पड़ता है आवेदन?
कई तरह की सरकारी तथा प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियां समय-समय पर आवेदन मांगती रहती है। कंपनियों द्वारा जारी किए गए नियम एवं शर्ते पूरी करके आप पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?
पेट्रोल पंप के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपकी कम से कम आयु 21 साल तथा ज्यादा से ज्यादा आयु 60 वर्ष होनी चाहिए। पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन (Land for opening a petrol pump) की भी आपको जरूरत होगी अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आपकी किराए पर लेकर भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। अगर आप पेट्रोल पंप स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
अगर आप पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Registration fee for opening a petrol pump) करते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा। अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस तय की गई है।
ऐसे मिलता है कमीशन
पेट्रोल पंप खोलने पर आपको ऑयल कंपनी 2 या 3 रुपये प्रति लीटर की दर से कमीशन देती है। अगर आप 5000 लीटर पेट्रोल की प्रतिदिन बिक्री करते हैं तो आपकी की प्रतिदिन की कमाई लगभग 10,000 रुपये होगी।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए खर्च
वहीं, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप (Petrol pump in rural area) खोलना चाहते हैं तो आपको उसके लिए 15 लाख से 20 लाख रुपये निवेश करने होंगे। इसमें से आपको इस रकम का पांच फीसदी कंपनी द्वारा रिटर्न कर दिया जाएगा।
बता दें कि शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 30 से 35 लाख रुपये खर्च करने होंगे। पेट्रोल पंप खोलने के लिए मेन रोड के पास जमीन होना आवश्यक है। पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
पड़ती है इन दस्तावेजों की जरूरत
शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल पंप (Petrol pumps in urban areas) खोलने के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, भूमि के नक्शे से जुड़े दस्तावेज, भूमि लीज एग्रीमेंट से जुड़े दस्तावेज और बैंक पासबुक विवरण की जरूरत पड़ती है।
