सोने और चांदी की कीमतों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। आज सोमवार के दिन भी एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। लगभग 1450 रुपए इजाफे के बाद सोने की कीमतें 119560 रुपए के नए रिकॉर्ड स्तर (Gold Price Hike) पर पहुंच गई है। अमेरिकी सरकार के लंबे समय से बंद रहने तथा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं के बीच सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के बीच यह उछाल आया है।
MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की वायदा कीमत 1,447 रुपये या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 1,19,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। लगातार 7वें सत्र में इजाफे को जारी रखते हुए, फरवरी 2026 अनुबंध 1,512 रुपये या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 1,20,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह, पीली धातु के वायदा भाव 3,222 रुपये प्रति 10 ग्राम या 2.8 प्रतिशत बढ़े थे।
आज 18, 22 और 24 कैरेट सोने का दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम (प्रति 10 ग्राम) आज 119059 रुपये पहुंच गया है। 24 कैरेट वाला सोना कुल 2,105 रुपये महंगा हुआ है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) आज 109058 रुपये पहुंच गया है। वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 1,578 रुपये महंगा होकर 89294 रुपये हो गया है।
लगातार क्यों बढ़ रहे सोने के भाव
विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती (US Fed cuts interest rates) की उम्मीदों के बीच सेफ निवेश के लिए खरीदारी (Buying for a safe investment) के कारण पिछले कुछ महीनों से सोने और चांदी की कीमतों (Gold and silver prices) में बढ़ोतरी हो रही है।
एक्सपर्ट (Gold Experts) का मानना है कि साल 2025 अनिश्चितताओं का वर्ष रहा है। इसकी शुरुआत राजनीतिक अनिश्चितता से हुई, फिर टैरिफ अनिश्चितता, फिर भू-राजनीतिक अनिश्चितता, फिर ब्याज दरों में कटौती (cut interest rates) की अनिश्चितता और अब अमेरिकी शटडाउन की अनिश्चितता। इन सभी अनिश्चितताओं ने इस साल सुरक्षित निवेश की मांग (demand for safe investment) के चलते सर्राफा की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि को बढ़ावा दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि कमजोर डॉलर, केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी, सोने पर आधारित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) की बढ़ती मांग और बढ़ते व्यापार एवं भू-राजनीतिक तनावों से बचाव के लिए खुदरा निवेशकों की बढ़ती रुचि, ये सभी इसके लिए योगदान देने वाले कारक हैं।
दिल्ली और गाजियाबाद में सोने के भाव
मिली रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली (Gold Rate In Delhi) में आज 7 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट सोने के भाव 12,092 रूपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड़ के रेट 11,085 रूपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 9,073 रूपये प्रति ग्राम है। वहीं गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने के भाव लगभग 10,948.3 रूपये प्रति ग्राम (Gold Rate Today) या 10 ग्राम के लिए 1,09,483 रूपये है। 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 11,942.3 रुपये प्रति ग्राम या 10 ग्राम के लिए 1,19,423 रुपये है।
