Weather Alert : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से इस बार बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि किन इलाकों में ओलावृष्टि होगी और कहां पर जोरदार बारिश दर्ज की जाएगी। अक्टूबर में तेज बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है।
इस बार मानसून की बारिश जमकर हुई है। मानसून के बाद अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हो रही बारिश के चलते फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में ओले गिरने व मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पूरे उत्तर प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की भी संभावना है। सोमवार को सहारनपुर, शामली, बिजनौर सहित 15 जिलों में ओले गिरने की आशंका जताई गई है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 जिलों में भारी बारिश का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज रफ्तार से चलेगी हवा
उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से परिवर्तनशील (Change in Weather) रहने वाला है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। 38 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को मौसम साफ हो सकता है।
इन जिलों में गिर सकते हैं ओले
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि (hailstrom in UP) की संभावना जताई जा रही है। इसमें संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, कासगंज, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बदायूं व आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। यहां ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान भी हो सकता है।
इन इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, व आसपास के इलाकों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
बदल जाएगा मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश में 7 और 8 अक्टूबर को मौसम (UP me barish ka alert) का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। 6 अक्टूबर से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। हवा में नमी अधिक होने के कारण ठंड बढ़ सकती है। ठंडी हवाएं चलने से गुलाबी ठंड भी देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
प्रदेश की राजधानी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश (UP me barish) की राजधानी में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार एक पश्चिम विक्षोभ सक्रीय होने से सोमवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी की परिस्थितियों बन रही है। अगर वेस्टर्न डिस्टरबेंस की तीव्रता ज्यादा रहती है तो मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है।
