UP Expressway Updates : उत्तर प्रदेश की विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सरकार लगातार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण करवा रही है। अब यूपी वालों के लिए गुड न्यूज़ है। दरअसल प्रदेश में नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा जिससे दो बड़े एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates ) आपस में जुड़ जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है प्रदेश में कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है नए एक्सप्रेसवे और शहर बसाए जा रहे हैं। सरकार ने प्रदेश में एक और नए लिंक एक्सप्रेसवे (UP Expressway ) बनाने का ऐलान किया है जल्दी इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इतना किमी लंबा होगा लिंक एक्सप्रेस
यूपी में फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे (Farrukhabad Link Expressway) के निर्माण की स्वीकृति कैबिनेट में मिल गई है। यह नया लिंक एक्सप्रेस में 90.83 किलोमीटर लंबा होगा इसके निर्माण के लिए 7488.74 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा इसके निर्माण के लिए जलालाबाद तहसील की 3 ग्राम पंचायत में 1000 से अधिक किसानों से 125 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (acquisition of land) किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 1, 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनेगी चौड़ी सर्विस लेन
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway Updates) के बनने से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इस लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे ग्रामीणों की सुविधा के लिए 3.75 मी पर चौड़ी सर्विस लेन का निर्माण (construction of service lane) किया जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे पर 4 बड़े पुल, 2 रेलवे ओवरब्रिज, 1 फ्लावर और 65 अंडर पास बनाए जाएंगे।
इन जिलों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
बता दें कि फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे (Farrukhabad Link Expressway) का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इसके पहले चरण में इटावा के कुदरेल गांव से नीम करोरी धाम के पास स्थित गांव नदौरा तक 50 किलोमीटर का निर्माण होगा और दूसरे चरण में ग्राम नादौर से गंगा एक्सप्रेसवे पर सवाईजपुर ग्राम हरदोई तक 40.83 किलोमीटर की लंबाई में निर्माण किया जाएगा।
नया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway News) बनने से कई जिलों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके तैयार होने के बाद इटावा कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर के लोगों को सीधा लाभ होगा । इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP New Expressway Project) के बनने से प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
इतनी आएगी एक्सप्रेसवे की निर्माणी लागत
120 मीटर चौड़े इस लिंक एक्सप्रेस (UP New Link Expressway) वे के निर्माण में 6258.9 0 करोड रुपए की लागत आएगी। एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 1100 करोड रुपए कब बजट तैयार किया गया। बिजली पर 3. 82 करोड रुपए और पर्यावरण संतुलन की लागत (cost of environmental balance) 1,181000 आएगी। इसका डिजाइन 100 मिलियन स्टैंडर्ड एक्सेल के अनुरूप तैयार किया गया है, इसके चलते यह बाहरी वाहनों का बोझ भी आसानी से उठा सकेगा।