UP News : उत्तर प्रदेश में लगातार नए नए बस अड्डों का निर्माण कराया जा रहा है। अब यूपी के एक और जिले में बस अड्डा बनेगा। इस बस अड्डे (Bus Stand in UP) के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा और जिले में कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
यूपी में अब जल्द ही एक और जिले में बस कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इस जिले में अब जल्द ही बस अड्डे (Bus Stand) का निर्माण होने वाला है। इस बस अड्डे के बनने की वजह से जिलें में रोजगार के नए मौके तो बनेगे ही, इसके अलावा जिले की आर्थव्यवस्था में भी सुधार आने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में।
बैठक में अधिकारी हुए शामिल
भैसाली बस अड्डे को शहर के बाहर शिफ्ट करने के लिए तैयारी शुरू की जा रही है। शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में बस अड्डे (New Bus Stand in UP) को शिफ्ट करने की कार्रवाई को लेकर बैठक हुई थी। इस बैठक में कमिश्नर और रोडवेज के अधिकारियों ने भी भाग लिया था।
इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मेरठ साऊथ और पल्हेड़ा में नए बस अड्डों का मानचित्र तैयार किया जा चुका है। इसे अनुमोदन के लिए मुख्यालय भेजा जाने वाला है। इन दोनों स्थानों पर ही डेढ़ – डेढ़ हेक्टेयर भूमि (Land acquisition) पर बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा। पल्हैड़ा से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून के लिए बसों का संचालन होगा। इसके अलावा मेरठ साऊथ में दिल्ली, गाजिायबाद, नोएड़ा, अजमेर , हरियाणा (UP News) के लिए बसें चलने वाली है। कुछ बसें दोनों अड्डों से होकर गुजरने वाली है।
यहां पर चलेगी बसे
फिलहाल भैसाली बस अड्डे से आठ सौ से लेकर एक हजार बसों का आना जाना होता है। इसमें मेरठ और भैसाली डिपो के अलावा दूसरे जनपदों से आने वाली बसों को भी शामिल किया गया है। बसों (New Bus Stand) की लगातार आवाजाही होने की वजह से जाम की स्थिति बनती नजर आ रही है। मानचित्र का अनुमोदन होते ही बस अड्डों के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होने वाला है।