Ganga Expressway Update :यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर नए-नए अपडेट आ रहे हैं। अब गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का काफी हद तक काम पूरा हो चुका है और बाकी बचे काम को जल्द से जल्द पूरा किए जाने पर काम चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से इस एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway ) पर 130 Km की रफ्तार से वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
यूपी में अब देश में एक लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। अब जल्द ही गंगा एकसप्रेसवे वाहनों के आवागमन के लिए खुल सकता है। जानकारी के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे का 15 किलोमीटर लंबा हिस्सा पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Update ) के तैयार होने से 130 Km की रफ्तार से वाहन दौड़ते नजर आएंगे।
कब तक पूरा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का काम
यूपी के प्रयागराज में 2 नवंबर तक इस एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) के काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर मेरठ से बदायूं तक पहले चरण के निर्माण को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। नवंबर में यूपी को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। लंबे समय से प्रतीक्षित गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ से बदायूं तक का 130 किलोमीटर लंबा पहला हिस्सा अब अपने आखिरी चरण में है। यूपीडा अधिकारियों का कहना है कि नवंबर महीने से इस खंड पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
इतना लंबा होगा ये एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) 594 किलोमीटर लंबा होने वाला है और यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सीधी कनेक्टिविटी के लिए बनाया जा रहा है। मेन कैरिजवे, स्ट्रीटलाइट्स, कैमरे, टोल प्लाजा और कंट्रोल रूम का काम पुरा हो चुका है।
नवंबर के आखिर तक गाड़ियां इस गंगा एक्सप्रेसवे के 130 किमी के स्ट्रैच पर फर्राटा भरती नजर आएंगी। इसका पहला 130 किलोमीटर का हिस्सा तैयार होने को है। यह हिस्सा मेरठ से बदायूं तक फैला हुआ है और कहा जा रहा है कि इसे नवंबर में वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
मेन कैरिजवे के निर्माण का काम
बता दें कि मेरठ-बदायूं खंड (Meerut-Badaun section) के मेन कैरिजवे के निर्माण का काम समाप्त होने को है। अभी गंगा एक्सप्रेसवे के इस हिस्से पर स्ट्रीट लाइट्स, सिक्योरिटी कैमरे, कंट्रोल रूम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्पीड मीटर और टोल प्लाजा उपकरण लगाने का काम कंप्लिट कर लिया गया है। इस पूरे हिस्से को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।
टोल प्लाजा भी बनकर तैयार
बता दें कि मेरठ जिले में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway in Meerut district) का प्रवेश द्वार बिजौली गांव में मौजुद है। यहां से जिले के बॉर्डर तक तकरीबन 15 किलोमीटर लंबा हिस्सा तैयार हो चुका है और खड़खड़ी गांव में टोल प्लाजा भी बन चुका है। इसके लिए छोटे पुल – 29,बड़े पुल – 05, रेलवे ओवर ब्रिज – 2, फ्लाईओवर – 09 और छोटे-बड़े सभी अंडरपास की संख्या 117 तय की गई है।
नवंबर में पूरी तरह तैयार हो जाएगा एक्सप्रेसवे
परियोजना संचालन की देखरेख को देखते हुए आरआरबी कंपनी के प्रोजेक्ट (RRB Company Projects) निदेशक का कहना है कि लंबी बरसात के चलते काम में थोड़ी देरी आई है, लेकिन अब सभी जरूरी काम पूरे हो चुके हैं। सिंभावली रेलवे ओवरब्रिज की एप्रोच रोड अक्टूबर के आखिर तक पूरी होने की संभावना है। एक्सप्रेसवे पर स्ट्रीट लाइट, स्पीड मीटर, कंट्रोल रूम, टोल बूथ के सभी उपकरण इंस्टॉल किए जा चुके हैं। इंटरनेट सर्वर कनेक्शन (internet server connection) भी अब एक्टिव हो गए हैं। यानी नवंबर में एक्सप्रेसवे पूरी तरह उपयोग के लिए तैयार हो सकता है।