UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार नई-नई रेलवे लाइन बिछा रही है। यूपी वालों के लिए एक और अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होने वाला है। जिससे सैकड़ो किसानों को लाभ मिलेगा। चलिए जानते हैं विस्तार से –
उत्तर प्रदेश विकास गति को रफ्तार देने के लिए सरकार लगातार नए-नए एक्सप्रेस वे और नए-नए शहर का निर्माण करवा रही है। अब यूपी सरकार रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने पर फोकस कर रही है। एक और नई रेलवे लाइन (UP New Railway Line) बिछाई जानी है।
Gold Rate : दिवाली तक इतना हो जाएगा सोने का रेट
इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। दरअसल, दिल्ली-हावड़ा में रेल खंड से ताड़ीघाट मऊ रेल लाइन को जोड़ने के लिए भदौरा से सोनवाल तक उसे सैया होते हुए 11. 10 किलोमीटर नई त्रिभुजाकार का रेल लाइन (New Railway Line) बिछाने के लिए रेलवे सात गांव के करीब 100 अराजी के 300 किसानों की जमीन अधिग्रहण करेगा। इसके लिए सेवराई तहसील के राजस्व विभाग द्वारा किसानों को जमीन का मुआवजा लेने के लिए उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।
हालांकि अब तक 10 किसानों की पत्रवाली भुगतान के लिए तहसील से जिला मुख्यालय भेजी भी जा चुकी है। इसके लिए राजस्व विभाग ने 37,83,530 रुपया प्रतिकर धनराशि भी घोषित किया है। हालांकि नई रेल लाइन के लिए उसिया गांव के किसानों की सर्वाधिक जमीन अधिग्रहित होगी।
300 किसानों से खरीदी जाएगी जमीन –
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) भारत सरकार से जनपद के पटना- दीन दयाल उपाध्याय मेन लाइन के भदौरा स्टेशन और दिलदार नगर-ताड़ीघाट लाइन (Dildar Nagar–Tadighat line) के नये कासिंग स्टेशन करमा 11.10 किलोमीटर के बीच सरफेश ट्रॅगल बनाने के लिए उसिया, दिलदारनगर, रक्सहां,कर्मा और बहुआरा गांव के लगभग 100 अराजी के 300 किसानों की जमीन को रेलवे अधिग्रहण (land acquisition) करेगा। इसके लिए इन गांवों के किसानों को नोटिस वितरित किया जा रहा है।
इसलिए मुआवजा प्राप्ति के लिए संबंधित दस्तावेज व इस आशय का शपथ पत्र कि यह भूमि बंधक, विवाद रहित एवं सभी अधिभारों से मुक्त हैं। क्षेत्रीय लेखपाल को उपलब्ध कराएं जिससे आपके अंश के मुताबिक प्रतिकर की धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से आपके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा सके। सत्यापन के बाद जिन किसानों की जमीन को रेलवे (UP Railway) से अधिग्रहण किया जा रहा है।उन किसानों को नोटिस भेजा जा रहा है। ताकि किसान मुआवजा पाने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू कर दें। लगभग 10 किसानों के पत्रावली को पेमेंट के लिए जिला मुख्यालय भेजी जा चुकी है।
दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जुड़ेगी नई रेल लाइन
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) को लेकर दानापुर रेल मंडल से ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। अब भदौरा से उसिया व नई रेलवे क्रासिंग कर्मा होते हुए सोनवल को नई रेल लाइन बिछेगी। यह रेल लाइन त्रिभुज (Railway Triangle)) आकर की होगी।
रेलवे से प्रकाशित गजट के अनुसार कर्मा होते हुए एक रेल लाइन देहवल (Railway Line Dehwal) गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जुड़ेगी जिस पर हावड़ा रूट की ट्रेनों को चलाया जाएगा।ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने की दिशा में पहले ब्रांच लाइन के सरहुला से दिलदारनगर बाईपास रेलवे फाटक तक ब्रांच लाइन को जोड़ने के लिए सर्वे हुआ था, लेकिन मकानों की अधिक संख्या होने से बाद में विभाग ने भदौरा से सोनवल तक नया रेल लाइन बिछाने का कार्ययोजना तैयार की।
ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के मऊ रेल खंड (Mau Railway Section) से जुड़ने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। मऊ से सोनवल होते हुए हावड़ा को जाने वाली ट्रेनों को दिल्ली हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने के लिए भदौरा से सोनवल को नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन के जुड़ने के बाद सीधे ट्रेनें दिलदारनगर की बजाय पटना-हावड़ा के लिए संचालित की जाएंगी।