Uttar Pradesh News : यूपी कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। अब हाल ही में यूपी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बड़ी खबर यह आ रही है कि यूपी कर्मचारियों (Uttar Pradesh News) को नए वेतन आयोग के लागू होने से पहले ही कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का फायदा मिलने वाला है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
देश के लाखों यूपी कर्मियों को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है, हालांकि इसके लागू होने में अभी काफी देर है। अभी तक आठवें वेतन आयोग का गठन भी नहीं किया गया है। अब यूपी कर्मचारियों के लिए बढ़िया बात यह है कि यूपी कर्मचारियों की सैलरी (UP employees salary) नए वेतन आयोग के लागू होने से पहले ही बढ़ने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी कर्मचारियों का वेतन कितना हो जाएगा।
कब तक लागू होगा आठवां वेतन आयोग
बताया जा रहा है कि कर्मचारियों का आठवां वेतन आयोग(8th Pay Commission) के लागू होने का इंतजार थोड़ा लंबा खिंच सकता है और साल 2028 में इसका ऐलान हो सकता है। हालांकि, उम्मीद है कि जनवरी 2026 से एरियर जोड़कर दिया जा सकता है। अभी वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी पा रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि उनका DA यानी महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया जा चुका है। दो दिन पहले कैबिनेट मीटिंग में स्वीकृति के बाद यह जानकारी दी गई है कि 55 प्रतिशत की जगह अब 58 प्रतिशत डीए मिलेगा। ये महंगाई भत्ता जुलाई से ही जोड़कर दिया जाने वाला है। पेंशनर्स के लिए भी DR यानी महंगाई राहत (Dearenss relief) में भी यही फॉर्मूला लागू हो सकता है।
मिलेगा 3 महीने का एरियर
डीए बढ़ने के साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (central government employees salary) बढ़कर आ सकती है। अक्टूबर महीने की सैलरी में तीन महीने का एरियर भी जोड़ा गया है। ये तीन महीने का एरियर यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर (Arrear) दिया जाने वाला है। माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने की सैलरी 31 अक्टूबर से लेकर नवंबर में किसी तारीख तक आ सकती है। वैसे तो ज्यादातर कर्मचारियों की सैलरी महीने के आखिर तक आ जाती है।
कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
यूपी के कर्मियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance for UP employees) में 3 प्रतिशक के इजाफे के चलते उनके खाते में मूल वेतन का 3 प्रतिशत ज्यादा आएगा। बात करें कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन (minimum wage of employees) की तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये की सैलरी में करीब 540 रुपये ज्यादा आएंगे और उन कर्मचारियों का कुल वेतन 28,440 रुपये के आस-पास आ जाएगा। वहीं, दूसरी ओर 56,100 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को पहले के डीए के रूप में 30,855 रुपये मिल रहा था और अब 32,538 रुपये आएंगे यानी उन्हें 1,683 रुपये का ज्यादा फायदा मिलेगा।
रिटायर्ड कर्मियों की इतनी बढ़ेगी पेंशन
कर्मचारियों की सैलरी (UP employees’ salaries) के साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों का पेंशन भी इसी महीने से बढ़ा हुआ दिया जाने वाला है। अब इसी महीने से 9,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन कैटगरी में जो पेंशनर्स आते हैं, उनके खाते में 270 रुपये ज्यादा आएंगे। इस बढ़ौतरी के बाद उनकी पेंशन कुल 14,220 रुपये हो जाएगी।
वहीं अलग-अलग पे मैट्रिक्स से रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन में बेसिक का 3 प्रतिशत ज्यादा अमाउंट दिया जाने वाला है। लेवल 10 पे मैट्रिक्स (Level 10 Pay Matrix) में 56,100 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को इस बढ़ौतरी से पहले डीए के रूप में 30,855 रुपये मिल रहा था और अब 32,538 रुपये आएंगे यानी उन्हें 1,683 रुपये का फायदा मिलेगा।