expressway News :उत्तर प्रदेश में लगातार नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। अब यहां पर 9 एक्सप्रेसवे को मुहर लग चुकी है। इन एक्सप्रेसवे (New expressway) को बनाने के लिए 2063 किलोमीटर का एरिया कवर किया जाएगा। आईए जानते हैं इस बारे में।
उत्तर प्रदेश में प्रगति का कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे को बनाये जा रहे हैं। बता दे कि फिलहाल यूपी में 6 संचालित एक्सप्रेसवे (expressway News) हैं और 9 एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसकी वजह से राज्य की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा। खबर में जानिए इस बारे में पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे प्रदेश बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। योगी सरकार (Yogi Adityanath government) की ओर से लगातार प्रदेश के अंदर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। बता दें कि अभी तक यूपी में 6 एक्सप्रेसवे (Total no. of expressway in UP) का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस पर वाहन तेज रफ्तार में दूरी तय करने लगे हैं। इसके अलावा 6 एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
योगी सरकार अब एक्सप्रेसवे के निर्माण में नया रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। सरकार की ओर से एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। नए एक्सप्रेसवे (new expressways in UP) के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, जिसके बाद इनकी संख्या 12 से बढ़कर 21 हो जाएगी फिलहाल प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे संचालित है।
अधिकारियों का यह मानना
उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल एक्सप्रेसवे डिपार्टमेंट अथॉरिटी की ओर से योजना पर कार्य शुरू किया जा चुका है। यूपीआईडी (UPIEDA New Project) के अधिकारी का मानना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ परियोजना के हर जिले को देश के साथ कनेक्ट करने की तैयारी में है। देश के किसी भी भाग से हाई स्पीड कनेक्टिविटी यूपी को मिलेगी। इसी क्रम में उन्होंने एक्सप्रेसवे (Expressway Devlopment in UP) का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। इसी क्रम में 9 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारी है।
फिलहाल संचालित है ये एक्सप्रेसवे
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, लंबाई 24.53 किमी है।
- यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway), लंबाई 165 किमी है।
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, लंबाई 302 किमी है।
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, लंबाई 341 किमी है।
- बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway), लंबाई 296 किमी है।
- मेरठ – दिल्ली एक्सप्रेसवे, लंबाई 96 किमी है।
- यूपी में संचालित इन सभी एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1224.53 किमी है।
इतनी लागत से तैयार होगा एक्सप्रेसवे
प्रदेश में एक्सप्रेसवे की नई परियोजनाओं पर 20 हजार करोड़ से ज्यादा राशि को खर्च किया जाने वाला है। नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे में रीवा लिंक एक्सप्रेसवे, मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) और लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के साथ-साथ गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे एवं गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे को शामिल किया गया है।
प्रदेश में बन रहे एक्सप्रेसवे
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 91 किलोमीटर
- गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway), लंबाई 594 किलोमीटर है।
- चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 15.20 किलोमीटर है।
- दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे, (Delhi-Saharanpur Expressway) लंबाई 210 किलोमीटर है।
- बलिया लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 114 किलोमीटर है।
- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, (Lucknow-Kanpur Expressway) लंबाई 63 किलोमीटर है।
- कुल लंबाई के बारे में बात करें तो ये 1087.20 किलोमीटर है।
इनको मिला जिम्मा
प्रदेश में फिलहाल छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं। इसमें से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) का निर्माण एनएचएआई की ओर से कराया जा रहा है। फिलहाल बन रहे 6 एक्सप्रेसवे में से तीन यूपीडा और तीन एनएचएआई की ओर से तैयार कराये जा रहे हैं। प्रस्तावित 9 एक्सप्रेसवे में सात का निर्माण यूपीडा के जरिए कराए जाने की तैयारी है।
इसके अलावा, दो एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य एनएचएआई (NHAI Latest Update) के स्तर पर कराया जाने वाला है। इसमें गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे शामिल हैं। दोनों एक्सप्रेसवे यूपी की तस्वीर को बदलने वाले साबित होंगे।
यूपी में प्रस्तावित एक्सप्रेसवे
- 49.96 किलोमीटर लंबे लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Lucknow Link Expressway) पर काम चल रहा है।
- 90.84 किलोमीटर लंबे फर्रुखाबाद – लिंक एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है।
- 74.30 किलोमीटर लंबे जेवर लिंक एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है।
- 118.90 किलोमीटर लंबे झांसी लिंक एक्सप्रेसवे (Jhansi Link Expressway) पर काम चल रहा है।
- 320 किलोमीटर लंबे विन्ध्य एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है।
- 120 किलोमीटर लंबे मेरठ – हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है।
- 70 किलोमीटर लंबे चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot to Rewa Link Expressway) पर काम चल रहा है।
- 519 किलोमीटर लंबे गोरखपुर – सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है।
- 700 किलोमीटर लंबे गोरखपुर – शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur – Shamli Expressway) पर काम चल रहा है।
- इन सभी एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 2063 किलोमीटर तक की रहने वाली है।
इतने क्षेत्र में बनेगा एक्सप्रेसवे
यूपी सरकार की ओर 2063 किलोमीटर की लंबाई के एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इन नौ एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद प्रदेश में कुल 4374 किलोमीटर की लंबाई में एक्सप्रेसवे (Expressway In UP) को तैयार किया जाएगा। देश में यह किसी भी राज्य से अधिक होगा। इस स्तर तक आने में दूसरे राज्यों को पांच साल से अधिक का समय लग जाता है।