Sone Chandi Ka Bhav : सोने और चांदी के रेट पिछले काफी दिनों से आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। वहीं, सोना खरीदारों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और सोने व चांदी की मांग बढ़ने से दोनों कीमती धातुओं के रेट सातवें आसमान पर जा सकते हैं। आज भी सोने में तेजी दर्ज की गई है। चलिए जानते हैं लेटेस्ट रेट –
सोने व चांदी की बढ़ती कीमतों ने सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं। बीते कुछ महीनों पहले सोना 75 से 76 हजार रुपये प्रति तोला मिल रहा था। अब यह 1 लाख 15 हजार रुपये के आंकड़े को भी पार कर गया है। ऐसे में सोना (Gold) खरीदारों की चिंता बढ़ रही है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि सोने की कीमतें कहां तक जाएगी।
हाल ही में सोने और चांदी (Sone Chandi Ka Bhav) के बीते दिनों पर्देशन का आंकड़ा सामने आया है। पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन , 11 अक्टूबर को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव (MCX GOld Price) 999 रुपये की तेजी के साथ 1,21,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ है। वहीं, चांदी का वायदा भाव 374 रुपये महंगा होकर 1,46,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
सोने ने लगाई 3,251 रुपये की छलांग –
बीते एक सप्ताह में सोने के भाव (Sone Ka Bhav) में 3,251 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। 12 अक्टूबर 2025 को सोना का वायदा भाव MCX पर 1,18,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। वहीं, पिछले 1 महीने में सोने के भाव में 11,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। 10 सितंबर 2025 को एमसीएक्स पर सोने का भाव (MCX Gold Rate) 1,10,014 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
21,286 रुपये महंगी हुई चांदी –
जहां एक तरफ सोने में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है वहीं चांदी के भाव में भी एक हफ्ते तगड़ा उछाल आया है। , 12 अक्टूबर को चांदी का वायदा भाव एमसीएक्स (MCX Silver Rate) पर 1,45,744 रुपये प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुआ था। इस तरह बीते एक हफ्ते में चांदी की कीमत (Silver Price rate Hike) में 722 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। वहीं, 10 सितंबर को चांदी का भाव (Chandi ka bhav) 1,25,180 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस तरह पिछले 1 महीने में चांदी की कीमत में 21,286 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ौतरी हुई है।
साल 2025 के अंत तक कितना महंगा होगा सोना?
पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोने के घरेलू वायदा भाव (Gold rate) के लिए 1,19,100 से 1,18 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट है। वहीं, 1 लाख 21 हजार से 1,22,200 पर प्रतिरोध है। जबकि चांदी के लिए 1,46,200 रुपये से 1 लाख 45 हजार रुपये पर सपोर्ट है। वहीं, 1,48,800 रुपये से 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर प्रतिरोध है। जैन के अनुसार, साल के आखिर तक सोने का भाव (Sone ka Bhav) 1,25 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं, चांदी का भाव (Silver rate) साल के आखिर तक 1 लाख 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है।
