Hyundai Cars Offer :हुंडई की ओर से दिवाली के मौके पर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई है। अब दिवाली के इस मौके पर हुंडई की ओर से ग्राहकों को कई मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी हुंडई को कार खरीदने का सोच रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। अब हुंडई (Hyundai Cars Discount) की कई कारों पर 70,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अगर आप भी इस दिवाली के अवसर पर हुंडई की कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर ये हैं कि हुंडई कंपनी की ओर से इस त्योहारी सीजन में विभिन्न मॉडलों पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हुंडई (Hyundai Cars Offer) कंपनी की ओर से किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
Hyundai कंपनी की ओर से फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है, जिससे Hyundai की कारें अब पहले से किफायती हो गई हैं। गाड़ियों में इस बदलाव के साथ-साथ कुछ मॉडल्स (Hyundai’s model) पर सीमित अवधि के फेस्टिव ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। दिवाली पर हुंडई की गाड़ियों (Hyundai vehicles rates) पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
जानिए कितना मिल रहा डिस्काउंट ऑफर
मॉडल नई कीमत GST लाभ फेस्टिव ऑफर
Grand i10 Nios की कीमत 5.47 लाख रुपये 51,022 रुपये 50,000 रुपये तक
i20 की कीमत 6.87 लाख रुपये 64,035 रुपये 45,000 रुपये तक
Aura की कीमत 5.98 लाख रुपये 55,780 रुपये 33,000 रुपये तक
Verna की कीमत 10.69 लाख रुपये 60,640 रुपये –
Exter की कीमत 6.05 लाख रुपये 55,984 रुपये 50,000 रुपये तक
Venue की कीमत 7.26 लाख रुपये 67,719 रुपये 50,000 रुपये तक
Creta की कीमत 10.72 लाख 38,311 रुपये –
पेट्रोल Alcazar की कीमत 14.47 लाख रुपये 75,376 रुपये 60,000 रुपये तक
डीज़ल Alcazar की कीमत 15.44 लाख रुपये 75,376 रुपये 60,000 रुपये तक
Hyundai Grand i10 Nios और i20 की कीमत
बात करें हुंडई की तो Hyundai का एंट्री-लेवल मॉडल (Hyundai’s entry-level model) Grand i10 Nios की कीमत सस्ती होकर GST लाभ के साथ 51,022 रुपये हो गई है। अब इसकी नई कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू होती है। ठीक इसकी तरह ही Hyundai i20 को को भी GST लाभ मिला हुआ है और यह 64,035 रुपये सस्ता हो गया है। इसकी नई शुरूआती कीमत 6.87 लाख रुपये के आस-पास हो गई है। हुंडई की यह कार प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में पसंदीदा ऑप्शन बन गई है।
Hyundai Aura और Verna के रेट
अगर आप Hyundai Aura लेना चाहते हैं तो इसमें 55,780 रुपये की GST छूट (Hyundai Aura Discount) मिली है , जिसके बाद इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरुआत होती है। अब आज के समय में यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान बन गई है। ठीक ऐसे ही Hyundai Verna के रेट (Hyundai Verna rates) भी 60,640 रुपये कम हो गए हैं, जिसके बाद कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Exter और Venue की कीमत
Hyundai Exter की कीमत (Hyundai Exter Price) की बात करें तो इसकी कीमत में 55,984 रुपये तक की छुट मिली है, जिसके बाद इसकी कीमत 6.05 लाख रुपये से शुरू होती है। यह Hyundai की कुल बिक्री में तकरीबन 12 प्रतिशत का योगदान करता है। ठीक ऐसे ही Hyundai का दूसरा सबसे ज्यादा जो सेल वाला मॉडल है, वो Venue की कीमत है, जिसकी कीमत अब 7.26 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी कीमत में 67,719 रुपये की कमी आई है।
Hyundai Creta और Alcazar के रेट
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की बात करें तो Hyundai Creta भी टॉप पर आती है। Hyundai Creta की कीमत (Hyundai Creta Price) में 38,311 रुपये तक छुट मिल गई है। Hyundai Creta की नई कीमत 10.72 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, कंपनी की Alcazar की कीमत (Alcazar Price) में 75,376 रुपये तक तक सस्ती हो गई है अब इसकी शुरुआती कीमत 14.47 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai की कारों पर मिल रहे ऑफर्स
GST लाभ के साथ ही Hyundai चुनिंदा ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स का फायदा दे रही है। Grand i10 Nios और i20 पर 60,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट (Grand i10 Nios Dsicount) भी ग्राहकों को दी जा रही है। ठीक ऐसे ही Aura और Exter पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और Venue पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।