Uttar Pradesh – लगभग 1777.54 करोड़ रुपये की लागत से शाहगंज-मऊ-फेफना रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बचे हुए कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है… आइए नीचे खबर में जान लेते है इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी-
लगभग 1777.54 करोड़ रुपये की लागत से शाहगंज-मऊ-फेफना रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण में है। कार्य को गति देते हुए, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) जल्दी ही शेष बचे कार्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहा है। यह परियोजना क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।
उधर, शाहगंज से फेफना रेलवे लाइन के दोहरीकरण का आधारभूत संरचना से जुड़ा कार्य पूरा होने के बाद, शीर्ष रेलवे प्रबंधन ने नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक स्पीड ट्रायल (speed trial) की योजना बनाई है। इस रणनीति के कारण शाहगंज से फेफना तक सफर करने वाले लाखों यात्रियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि इससे यात्रा में सुगमता और गति आने की उम्मीद है।
फेफना-मऊ-शाहगंज रेलमार्ग (Phephna-Mau-Shahganj railway line) के दोहरीकरण की परियोजना वर्ष 2021 में धरातल पर उतारी गई। प्रांरभ में परियोजना की लागत 1028.95 करोड़ रुपये थी, लेकिन बाद में महंगाई व व्यय बढ़ने पर इसकी लागत 1777.54 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई। मऊ जंक्शन से फेफना जंक्शन (junction) तक का दोहरीकरण कार्य मार्च-2024 में ही पूरा किया जा चुका है।
वर्तमान में मऊ से शाहगंज (Mau to Shahganj) के बीच ही दो स्टेशनों के बीच कार्य चल रहा है। इसमें भी मऊ से खुरहट रेलवे स्टेशन के बीच केवल 12.5 किलोमीटर तक दूसरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शेष था, जिसे वर्तमान में रेलवे की दूसरी पटरी बिछाकर पूरा कर लिया गया है।
कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सिग्नलिंग को छोड़कर सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक शेष सिग्नलिंग कार्य भी हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
