DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट। दरअसल आपको बता दें कि इन केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को महंगाई भत्ते के साथ बकाया DA एरियर मिलेगा। सरकार की ओर से जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
केंद्रीय सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को 1 जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का बड़ा तोहफा दिया है। अब GDS को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 58% की दर से डीए (Dearness Allowance) मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से देश भर में कार्यरत लाखों ग्रामीण डाक सेवकों को सीधा आर्थिक लाभ होगा।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने दी थी मंजूरी-
बीते दिनों, वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) की किश्त को मंजूरी दी थी। अब डाक विभाग ने इस बढ़ोतरी को ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) पर भी लागू कर दिया है। इसके तहत, GDS को उनके मूल ट्रांसफर व रिकवरी कॉम्पोनेन्ट (TRCA) पर मिलने वाला महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है।
सैलरी के नाम पर रिलीज होगा भत्ता-
डाक विभाग के सहायक महानिदेशक (मेडिकल) व एडीजी कृष्णा कुमार गुप्ता ने आदेश में कहा है कि इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का खर्च सैलरी खातों से किया जाएगा और यह खर्च स्वीकृत अनुदान से पूरा होगा। आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यह फैसला सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति और आंतरिक वित्त सलाह (internal finance advice) के मुताबिक लिया गया है।
अब कितना मिलेगा डीए-
GDS पद – काम के घंटे – बेसिक TRCA – डीए (58%) ब्रांच पोस्ट मास्टर 4 घंटे (Level-1) 12,000 रुपये 6,9605 घंटे (Level2) 14,500 रुपये 8,410
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर 4 घंटे (Level-1) 10,000 रुपये 5,800 5 घंटे (Level-2) 12,000 रुपये 6,960
कौन हैं ग्रामीण डाक सेवक-
डाक सेवक ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण (mail delivery) के साथ-साथ सरकारी योजनाओं और वित्तीय सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि एक राहत है, क्योंकि इससे उन्हें बढ़ती हुई कीमतों (खाद्य, ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं) के बीच जीवन-यापन में मदद मिलेगी।
