Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजीसे वायरल हो रहा है, जिसमें एक नेट बॉलर रोहित शर्मा के पैर छूते दिख रहा है। यह वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।
Net Touched Rohit Sharma Feet: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फैंस करीब 7 महीनों के लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखेंगे। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हिटमैन ने जमकर अभ्यास किया।
उन्होंने कई नेट और लोकल बॉलर्स के साथ भी प्रैक्टिस की। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नेट बॉलर रोहित के साथ सेल्फी लेने के बाद उनके पैर छूते हुए दिख रहा है। यह मोमेंट फैंस काफी पसंद आ रहा है।
रोहित शर्मा की इज्जत (Rohit Sharma)
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि रोहित शर्मा के लिए इज्जत है। बताते चलें कि अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है कि रोहित युवा खिलाड़ियों के साथ बड़े भाई जैसा बर्ताव करते हैं। हिटमैन ज्यादा से ज्यादा अपना अनुभव शेयर करते हैं।
करीब 7 महीने बाद ब्लू जर्सी में वापसी
रोहित शर्मा करीब 7 महीने बाद टीम इंडिया की ब्लू जर्सी वापस दिखाई देंगे। इससे पहले हिटमैन 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित को टीम इंडिया की कमान नहीं सौंपी गई है। रोहित की जगह शुभमन गिल को नया कप्तान चुना गया है।
रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बात करें रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रोहित संन्यास ले चुके हैं। मौजूदा वक्त में वह टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में ही उपलब्ध हैं। रोहित के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं।