Diwali Bonus In UP : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए की घोषणा के बाद जहां यूपी कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार बढ़ा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर दिवाली के इस मौके पर यूपी कर्मचारी बोनस की भी ताक लगाए हैं। अब इसी बीच यूपी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत यूपी (Diwali Bonus In UP ) कर्मचारियों को डीए बढ़ौतरी के साथ ही इतना बोनस मिलेगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के शुभ मौके पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए बोनस देने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने जो आदेश जारी किए हैं, उसके अनुसार, राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बोनस की मंजूरी दी गई है। आइए ,खबर में जानते हैं कि यूपी कर्मचारियों (Up Employees news)को कितना बोनस मिलने वाला है।
इतना मिलेगा कर्मचारियों को बोनस
जानकारी के मुताबिक बोनस (Diwali Bonus) मासिक परिलब्धियों की सीमा 7,000 रूपये के आधार पर 30 दिनों की परिलब्धियों का एसेसमेंट करते हुए दिया जाएगा। इसके तहत हर एक पात्र कर्मचारी को 6,908 रूपये का लाभ मिलेगा।
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री का कहना है कि दीपावली से पहले यह आर्थिक लाभ कर्मचारियों के परिवारों के लिए उत्साह लेकर आएगा तथा साथ ही त्योहारों में कर्मचारियों (UP Employees Diwali Bonus) की परचेजिंग पावर भी बढ़ेगी। सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार के लगभग 14 लाख 82 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे और राज्य सरकार पर कुल भार तकरीबन 1,022 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकता है।
राजस्थान सरकार ने की घोषणा
राजस्थान सरकार (Rajasthan government) की ओर से भी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस (Diwali bonus for UP employees) देने का ऐलान किया गया है। बीते मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिवाली के शुभ मौके पर राज्य सरकार के लगभग 6 लाख कर्मचारियों के लिए एड हॉक बोनस देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि यह बोनस वेतन स्तर L-12 या 4,800 रुपये या उससे कम ग्रेड पे वाले कर्मचारियों को भी मिलने वाला है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रत्येक पात्र कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपये का एड हॉक बोनस मिलने वाला है।
कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा
अब हाल ही में सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बोनस (Bonus for central employees) और महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) में इजाफा कर दिया गया था। सरकार की ओर से डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। अब कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि डीए में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से मान्य होगी और साथ ही अक्टूबर की सैलरी में पिछले तीन महीनों का DA एरियर भी दिया जाने वाला है।
