new expressway : दिल्ली और नोएडा की बेहतर कनेक्टिविटी करने के लिए सरकार लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अब दिल्ली नोएडा वालों के लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल, सरकार ने यहां नया एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। इसका प्लान तैयार हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। चलिए जानते हैं कब शुरू होगा निर्माण कार्य
दिल्ली एनसीआर की सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बनवा रही है। अब राजधानी में एक और नया एक्सप्रेस से बनाया जाएगा। दरअसल यह एक्सप्रेसवे 30 किलोमीटर लंबा होगा। जो दिल्ली नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने का काम करेगा।
यह नया एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से निकलकर सीधे दिल्ली आएगा। नया रोड नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समांतर ही चलेगा। यह यमुना नदी को पार करते हुए पुस्ता रोड से जाकर कनेक्ट होगा। बता दे की है नया एक्सप्रेसवे नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) के साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ चलकर दिल्ली तक पहुंचेगा।
रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट को सबसे पहले गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने आगे बढ़ाया था और अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भी इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा दिया है। नितिन गडकरी पिछले दिनों जेवर एयरपोर्ट के दौरे पर गए थे तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को फंडिंग देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नया एक्सप्रेसवे (new expressway) दिल्ली एनसीआर की विकास गति को तेज करेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। फिलहाल इस दूरी को पूरा करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। लेकिन नया एक्सप्रेस में बनने से यह दूरी महज 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
एनसीआर में चल रहे 1.20 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट
नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर में चल रहे अन्य प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। अभी एनसीआर में करीब एक पॉइंट 20 लाख करोड रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसका आधा से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और आने वाले समय में सरकार यहां 40 से 50 हजार करोड रुपए का निवेश करने की तैयारी कर रही है।
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Greater Noida Expressway) पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए यमुना नदी के समानांतर एक नया एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान तैयार किया गया है। नया एक्सप्रेसवे के लिए नोएडा अथॉरिटी ने मार्च 2025 में इसकी मंजूरी दे दी थी। जिसका काम अब शुरू हो चुका है।
कम होगा वाहनों का दबाव
नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर फिलहाल वाहनों का काफी ज्यादा दबाव रहता है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस रोड पर आए दिन लगभग 5 लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस एक्सप्रेसवे पर अभी रोजाना करीब 2 लाख वहां तो सिर्फ डीएनडी से ही गुजरते हैं।
जबकि बाकी वाहन चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और नोएडा के बड़े सेक्टर्स जैसे 15,16, 18 और 37 से भी वाहन इस एक्सप्रेसवे पर आते हैं. इस वजह से पीक ऑवर में इस पर भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है। नया एक्सप्रेसवे दिल्ली से आने वाले वाहनों को बिना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जाम में फंसाए जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक पहुंचा देंगे।
शुरू होने वाला है एयरपोर्ट
बता दें कि नया एक्सप्रेसवे (new expressway) खास तौर से जेवर एयरपोर्ट के लिए बनाया जा रहा है। यूपी सरकार की माने तो 2025 के आखिरी तक जेल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा इसके बाद में एक्सप्रेस में के जरिए एयरपोर्ट तक और एयरपोर्ट से अन्य शहरों तक पहुंचना काफी आसान होगा। यूपी के मुख्य सचिव ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को फंडिंग के बंटवारे के लिए कहा गया है, लेकिन तीनों अथॉरिटीज का मानना है कि यौन एक्सप्रेसवे को बनाना चाहिए ताकि केंद्र और अन्य स्रोतों से मिले पैसों को सही से इस्तेमाल किया जा सके।
