Gold Price Today : धनतेरस के दिन लोगों के बीच सोने की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। आज 19 अक्टूबर 2025, शनिवार धनतेरस के दिन भी देश भर में काफी ज्यादा समय खरीदारी हुई है। धनतेरस की रात सोने पर कयामत से जुड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज रात सोने की कीमत काफी ज्यादा काम हो गई है। आइए के माध्यम से जानते 10 ग्राम गोल्ड के ताजा भाव।
सोने और चांदी की कीमतों में बीते कई दिनों से उतार चढ़ाव का दौर जारी है। वर्ष 2025 की शुरुआत से ही सोने और चांदी के भाव हाई लेवल के आंकड़े को टच करते हुए आए हैं। आज धनतेरस पर भी सोने के भाव ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। धनतेरस पर देशभर में काफी ज्यादा सोने की खरीदारी हुई है। फिलहाल सोने के ताजा भाव की बात करें तो दिल्ली मे सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर (Gold Rate Down) से नीचे गिरकर 2,400 रुपये की गिरावट के साथ 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयीं।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Bullion Federation) के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु बीतें कल को 3,200 रुपये की तेजी के साथ 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
बीतें साल के आंकड़े क्या कहते है?
फिलहाल सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत (latest gold price) में भी काफी गिरावट (Gold Rate Down) देखी गई और यह 2,400 रुपये की गिरावट के साथ 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (including all taxes) पर आ गया। पिछले सत्र में यह 1,34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक हाई लेवल को टच कर गया था। बीतें वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को मनाए गए धनतेरस पर 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो इस बार बढ़कर 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। बीतें साल के आंकड़े को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक साल में सोने के भाव में 51,000 रुपये अथवा 62.65 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
चांदी के भाव में भी बदलाव
लगातार दूसरे दिन चांदी की कीमतों में गिरावट देखते हुए शनिवार को 7,000 रुपये गिरकर 1,70,000 रुपये प्रति KG (including all taxes) पर आ गईं। बीतें कल को चांदी 1,77,000 रुपये प्रति KG पर बंद हुई थी। चांदी की कीमतें (Silver Price Today) पिछले धनतेरस पर दर्ज 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम से 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत बढ़ गई हैं।
कीमतों में गिरावट का कारण
व्यापारियों का कहना है कि सर्राफा कीमतों में गिरावट का कारण (Reasons for fall in bullion prices) कमजोर वैश्विक संकेत हैं, क्योंकि निवेशकों ने भारी तेजी के बाद मुनाफावसूली की।
तेज कीमतों के बावजूद धनतेरस पर उपभोक्ताओं की चांदी में मांग ने सोने को पीछे छोड़ दिया। चांदी के सिक्कों की बिक्री (Sale of silver coins) में सालाना आधार 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कुल मूल्य दोगुना से अधिक रहा। वहीं, ज्वेलरी संगठन को सोने की बिक्री (Sale of Gold) में मात्रा के लिहाज से लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट की आशंका है।
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद का कहना है कि, इस साल धनतेरस में बीतें साल के मुताबिक में कुल बिक्री में 10-15 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है, लेकिन कीमतों में तेज़ी से इजाफा हुआ है… “अंदाजा लगाया जा रहा है कि त्योहारी बिक्री 50,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी।
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद का कहना है कि उच्च कीमतों के बावजूद, (Gold Rate Hike) रणनीतिक खरीदारी के कारण माहौल उत्साहजनक बना हुआ है। चांदी के सिक्कों (Silver coin rates) और पूजा सामग्री की कीमतों में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”
