Uttar Pradesh News : यूपी में अब रेलवे की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए नई-नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। अब जल्द ही प्रदेश में एक और नई रेल लाइन (UP new railway line) बिछाई जाने वाली है। इस नई रेल लाइन के बिछाए जाने से प्रदेश के जिले में 78 साल बाद रेलवे की कनेक्टिविटी मिलने वाली है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
वैसे तो यूपी में भी योगी सरकार ने विकास की गति को काफी तेज कर दिया है। अब सरकार ने रेलवे की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए एक और प्रयास किया है। प्रदेश (Uttar Pradesh News) में अब आवागमन को शुगम बनाने के लिए 78 साल बाद जिले में नई रेलवे लाइन बिछाने जाने वाली है । आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस रेलवे लाइन को कहां बिछाया जाने वाला है।
कब होगा भूमि अधिग्रहण का काम
इस प्रोजेक्ट के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाया जाएगा। नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का प्रोसेस तेज हो गया है। उतरौला तहसील के 35 और सदर तहसील के 33 गांवों में ड्रोन सर्वे का काम चल रहा है। उतरौला में 95 प्रतिशत और सदर में 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जैसे ही इसका सत्यापन होता है तो उसके बाद किसानों से जमीन खरीद ली जाएगी और बजट स्वीकृति के बाद अधिग्रहण का काम भी शुरू हो जाएगा।
होगा नए स्टेशन और हॉल्ट का निर्माण
यूपी के इस नए प्रोजेक्ट (UP New Project) में उतरौला, श्रीदत्तगंज और कपौवा शेरपुर में नए स्टेशन/हॉल्ट का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए 68 गांवों में ड्रोन सर्वे का 70 प्रतिशत से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना के लिए 40 फीट चौड़ाई में रेल ट्रैक और 100 मीटर चौड़ाई में स्टेशन स्थल के लिए भूमि अधिग्रहित किया जाएगा।
बलरामपुर स्टेशन का होगा विस्तार
अब बलरामपुर के भगवतीगंज मौजुद रेलवे स्टेशन है, उसको नई रेल लाइन (UP new railway line) का केंद्र बनाए जाने का प्लान है। यहां से उतरौला के लिए नया ट्रैक बिछाया जाने वाला है और झारखंडी स्टेशन को गोंडा-गोरखपुर लाइन से जोड़कर बहराइच-खलीलाबाद लाइन (Bahraich–Khalilabad line) में जोड़ा जाएगा। सदर ब्लॉक का हसुवाडोल गांव भी नए हॉल्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाने का प्लान है।
इतने साल बाद मिली इन लोगों को रेल सुविधा
बता दें कि उतरौला तहसील के लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट (UP Railway Projects) फायदेमंद साबित हो सकती है। आजादी के 78 साल बाद यहां के लोगों को पहली बार सीधी रेल सेवा का फायदा मिलने वाला है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर जिले के लोग सीधे बहराइच, खलीलाबाद, गोरखपुर और गोंडा जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों से कनेक्ट हो सकेंगे।
रेलवे इंजीनियरों के साथ हुई बैठक
जिलाधिकारी ने रेलवे इंजीनियरों के साथ बैठक की है और इस परियोजना (UP New project) की प्रगति का रिवियू किया है। बैठक में एडीएम न्यायिक , रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी भी इस दौरान मौजुद रहे हैं। अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहण, ड्रोन सर्वे और स्टेशन निर्माण की प्रगति पर बातचीत करते हुए काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है।
