Gurugram New Metro Line :गुरुग्राम में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहा पर एक रेल लाइन के ऊपर दूसरी रेल लाइन (New Railway Line) को बनाया जाएगा। इस मेट्रो परियोजना में सेक्टर-5 स्टेशन खास होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस मेट्रो परियोजना के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
गुरुग्राम में लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बताया दें कि अब गुरुग्राम में एक मेट्रो लाइन (Gurugram New Metro Line) के ऊपर दूसरी मेट्रो लाइन को बिछाया जाने वाला है। इसकी वजह से लोगों को यातायात में काफी आसानी मिलेगी। खबी में जानिये इस बारे में।
मेट्रो परियोजना होगी खास
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में सेक्टर-5 का स्टेशन सबसे ज्यादा खास रहने वाले हैं। इस मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन से भोंडसी और एसपीआर (साउदर्न पेरिफेरल रोड) रूट का जंक्शन (New Metro Junction) होने वाला है। इस स्थिति में इसे इस प्रकार से डिजाइन किया जा रहा है ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। यहां एक मेट्रो के ऊपर दूसरी मेट्रो लाइन को बनाया जाएगा। हालांकि दोनों का प्लेटफॉर्म एक ही होने वाला है।
इतने लंबे कॉरिडोर का होगा निर्माण
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर काम किया जा रहा है। इसके पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर (Millennium City Centre) से सेक्टर-9 तक सिविल वर्क चल रहा है।
इसके दूसरे चरण में सेक्टर-9 से साइबर सिटी तक मेट्रो के स्टेशनों के स्ट्रक्चरल डिजाइन बनाने पर काम किया जा रहा है। इसमें सबसे अहम सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन को बनाया गया है। इस मेट्रो स्टेशन (Metro Station in Gurugram) से गुड़गांव रेलवे स्टेशन को जोड़ना है।
गुड़गांव रेलवे स्टेशन को किया जाएगा कनेक्ट
जीएमआरएल द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक सेक्टर-9 से साइबर सिटी जाने वाली मेट्रो का स्टेशन सेक्टर-5 में बनाया जाएगा और इससे गुड़गांव रेलवे स्टेशन (Gurgaon Railway Station) को कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी ओर गुड़गांव रेलवे स्टेशन से भोंडसी तक मेट्रो संचालित करने की योजना और इसकी डीपीआर तैयार करने की तैयारी हो रही है। ऐसे में सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन का डिजाइन गुड़गांव रेलवे स्टेशन (Gurgaon Railway Station Latest Update) से भोंडसी को ध्यान में रखकर तैयार करने की तैयारी हो रही है।
जीएमआएल के अधिकारी ने दी जानकारी
जीएमआएल के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-5 के डिजाइन को तय करने में सबसे ज्यादा समय लग रहा है। इसमें दोनों रूटों की मेट्रो लाइन (Gurugram New Metro Line Project) ऊपर-नीचे बनाया जाएगा। हालांकि स्टेशन एक ही लेवल पर बनाये जाएंगे। इसमें एक लाइन सेंट्रल वर्ज में और लाइन फुटपाट से होकर जाने वाली है। यहां से एसपीआर के लिए भी मेट्रो को संचालित करने की तैयारी की जा रही है।
तेजी से होगा शहर का विकास
शहर का विकास तेजी से किया जा रहा है। इस शहर का दायरा भोंडसी तक पहुंचने वाला है। शहर में मेट्रो परियोजना को साल 2031 को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। जारी किये गए अनुमान के मुताबिक साल 2031 तक शहर (New City in Haryana) की जनसंख्या 42 लाख तक जा पहुंची है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रेलवे स्टेशन-राजीव चौक-भोंडसी तक मेट्रो का निर्माण कराने की प्लानिंग की है।
यहां से कनेक्ट होगी ओल्ड मेट्रो
मेट्रो भोंडसी से वाटिका चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक से सदर बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाने वाली है। हालांकि सेक्टर-5 से एसपीआर (गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन) तक जानी है। इस रूट पर मेट्रो (Gurugram Metro Station) गोल्फ कोर्स से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो, सिग्नेचर टावर, सेक्टर-14 होते हुए बस स्टैंड से सेक्टर-पांच में ओल्ड मेट्रो में कनेक्ट की जाने वाली है।
