Rajasthan Weather Update :राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। अब राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। अब जल्द ही राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक अब बारिश (Rajasthan Rain Alert) के चलते जल्द ही तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम के बारे में।
राजस्थान में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। बीते दिनों एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे सर्दी का असर थोड़ा कम हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 22 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई भागों में बादल छाए रह सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में आने वाले दिनों मौसम कैसा बना रह सकता है।
इन जिलों में छाए रह सकते हैं बादल
बीते दिनों की बात करें तो श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में कहीं-कहीं रुक-रुककर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही बीकानेर (Bikaner ka mausam), चूरू और झुंझुनूं जिले में भी हल्की बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
वहीं, राजधानी जयपुर (jaipur Weather Forecast) सहित सीकर, अलवर में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम के इस बदलाव से रात के तापमान में इजाफा होने के साथ ही सुबह-शाम की सर्दी में थोड़ी कमी रही।
बीते दिनों किन शहरों में कैसा रहा तापमान
शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
- अजमेर का तापमान 33.2 20.3
- भीलवाड़ा का तापमान 32.0 18.0
- अलवर का तापमान 31.6 20.0
- जयपुर का तापमान 32.9 21.1
- पिलानी का तापमान 33.1 20.7
- सीकर का तापमान 32.0 17.5
- कोटा का तापमान 32.9 20.4
- उदयपुर का तापमान 32.0 20.4
- बाड़मेर का तापमान 37.5 21.9
- जैसलमेर का तापमान 35.4 19.6
- जोधपुर का तापमान 35.3 21.7
- बीकानेर का तापमान 35.5 23.4
- चूरू का तापमान 33.6 21.2
- गंगानगर का तापमान 33.1 21.7
- नागौर का तापमान 33.8 21.7
- बारां का तापमान 32.4 17.8
- जालौर का तापमान 34.6 18.2
- सिरोही का तापमान 33.0 15.7
- करौली का तापमान 32.6 20.0
- दौसा का तापमान 32.5 19.1
- प्रतापगढ़ का तापमान 32.6 19.8
- झुंझुनूं का तापमान 31.9 22.7
अगले दो दिन तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आज 22 अक्टूबर को भी प्रदेश (Rajasthan Weather Forecast) के कई हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, इसके बाद कोई वेदर सिस्टम के एक्टिव न होने से अगले दो दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
किन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 25 अक्टूबर को प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ (New western disturbance) एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से 25 और 27 अक्टूबर को कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर की शुरूआत में प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ सकता है।
