Mandi Bhav :इस त्योहारी सीजन में मंडियों में फसलों के दामों में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां इस दौरान बासमती चावल 8500 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं धान की कीमतों (paddy prices) में कटौती हुई है। धान की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में आइए खबर में माध्यम से जानते हैं कि बासमती चावल और धान के भाव क्या चल रहे हैं।
बासमती चावल की कीमतों में बीते कुछ समय से लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ था और अब इस उतार-चढ़ाव के बाद बासमती चावल के रेट (basmati rice rates) 8500 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, धान की कीमतों में गिरावट देखी गई है। इसी बीच आईए खबर के माध्यम से जानते हैं कि बासमती चावल व धान के ताजा मंडी भाव क्या चल रहे हैं।
भामाशाहमंडी मंडी में फसलों के भाव
भामाशाहमंडी में बीते शुक्रवार को जिन्सों की आवक (inflow of commodities) तकरीबन 150000 कट्टे की रही है। गेहूं के भाव में 25 रुपए की तेजी रही है और सोयाबीन बेस्ट के रेट में 25 रुपए की तेजी रही है। धान के भाव में 100 रुपए की कमी आई है। लहसुन की आवक (arrival of garlic) लगभग 12000 कट्टे की रही है। लहसुन के भाव 2000 से 8800 रहे। बॉक्स पैकिंग 4000 से 9500 रहा। वहीं, लहसुन 200 तेज रहा है।
गेहूं समेत अन्य फसलों के भाव
अन्य फसलों की बात करें तो गेहूं के भाव (wheat prices) 2475 से 2571 रुपये प्रति क्विंटल पर रहे हैं और गेहूं बीज क्वालिटी 2550 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल पर रहे है। वहीं, धान की किस्म 1509 नया गीला के रेट 2000 से 2451 रुपये प्रति क्विंटल पर रहे हैं।
वहीं, सूखा 2600 से 2621 रुपये प्रति क्विंटल , सोयाबीन पुरानी 3500 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल , सोयाबीन नया 3000 से 4451, सरसों 6000 से 6600, अलसी 6800 से 6800, ज्वार शंकर के रेट (jowar shankar rates) 2200 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर रहे हैं।
ज्वार सफेद के रेट
वहीं, ज्वार सफेद के रेट (jowar white rates) 2800 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल , बाजरा 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल , मक्का नई 1400 से 1900, जौ 2000 से 2200, तिल्ली 7000 से 9100, मैथी 3800 से 4500, कलौंजी 12000 से 18000, धनिया बादामी 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल, धनिया नया ईगल 6500 से 7200, मूंग 6000 से 7200, उड़द पुराना के भाव 4000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द नया 4000 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल , चना देशी 4900 से 5250, चना मौसमी के रेट (Seasonal rates of gram) 5000 से 5250 रुपये प्रति क्विंटल , चना पेप्सी 4800 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल पर बिक रहा है।
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून के रेट
खाद्य तेल भाव की बात करें तो सोया रिफाइंड फॉर्च्यून (Soya Refined Fortune Price) के 15 किलो प्रति टिन की कीमत 2240 रुपए प्रति टिन पर रही है। वहीं, चंबल के रेट 2210 रुपए प्रति टिन, सदाबहार 2125 रुपए प्रति टिन, लोकल रिफाइंड 1990, दीप ज्योति 2140, सरसों स्वास्तिक 2630, अलसी 2350 रुपए प्रति टिन पर रही है।
मूंगफली व वनस्पति घी के स्कूटर की कीमत
मूंगफली की कीमतों (peanut prices)की बात करें तो मूंगफली के ट्रक की कीमत 2780 रुपए प्रति टिन पर रही है और कोटा स्वास्तिक का भाव 2320 रुपए प्रति टिन, सोना सिक्का 2600, कटारिया गोल्ड 2330 रुपए प्रति टिन पर मिल रहा है। वहीं, वनस्पति घी के स्कूटर की कीमत (price of vegetable ghee) 1850 रुपए , अशोका 1850 रुपए प्रतिटिन पर उपलब्ध है।
चीनी व दाल-चावल के रेट
चीनी की कीमतों (sugar prices) की बात करें तो चीनी की कीमत 4320 से 4350 क्विंटल पर रही है। वहीं, देसी घी के मिल्क फूड 9450 रुपये प्रतिटिन पर मिल रही है और कोटा फ्रेश 9250 रुपये प्रतिटिन , पारस के रेट 9500 रुपये प्रतिटिन, नोवा 9400, अमूल 9350, सरस 9400, मधुसूदन 9800 रुपए प्रतिटिन पर मिल रहा है।
चावल व दाल की कीमतों की बात करें तो बासमती चावल के रेट (basmati rice rates) 7000-8500 क्विंटल रहा है और मूंग दाल के रेट 8300-87000 क्विंटल, मोगर 9200-96000 क्विंटल रहा, चना दाल 6800-7100, तुअर दाल 8000-10400, मसूर दाल का दाम 7000- 7400 रुपये क्विंटल पर रहा है।
कोटा सर्राफा बाजार में सोने के भाव
दरअसल, आपको बता दें कि कोटा सर्राफा बाजार (Kota Bullion Market) में बीते शुक्रवार को चांदी व सोने के भाव में तेजी देखी गई है। इस दौरान चांदी के भाव में 1500 रुपए की तेजी देखी गई है, जिसके साथ इसके भाव 72500 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। वहीं, सोने के भाव (Sone ke rate) 1400 रुपए की तेजी के साथ 132500 प्रति 10 ग्राम पर रहे हैं। शुद्ध सोने के भाव 133150 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहे हैं।
कैरेट के अनुसार गोल्ड के भाव
24k गोल्ड के रेट(99.5): 132800 रुपये
22 k गोल्ड के रेट : 122963 रुपये
20k गोल्ड के रेट : 115478 रुपये
18k गोल्ड के रेट : 106240 रुपये
14k गोल्ड के रेट : 93521 रुपये
