Sone Chandi Ka Taja Bhav : सोने व चांदी की कीमतों में इस साल की शुरूआत से ही रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। पिछले काफी दिनों से सोना लगातार महंगा होने के बाद अब धड़ाम से नीचे गिरा है। दिवाली का त्योहार जा चुका है और सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। सोना 9 हजार रुपये टूट गया है वहीं चांदी के भाव में 24 हजार रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव –
सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों ने सभी को चौंका दिया है। साल 2025 में सोने व चांदी ने इतना ज्यादा रिटर्न दिया है कि हर कोई हैरान हो गया है। दिवाली के त्योहार पर भी सोने व चांदी में तेजी दर्ज की गई। लेकिन अब अचानक सोने और चांदी (Gold-Silver Rate) सस्ता हो गया है। सोना खरीदारों के लिए अच्छी-खबर है तो वहीं निवेशकों को झटका लगा है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार सोना 9 हजार रुपये सस्ता हुआ है तो चांदी 24 हजार रुपये घटकर नीचे आ गई है।
एक्सपर्ट ने बताया क्यों सस्ता हुआ सोना?
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोना और चांदी की कीमतों (Gold Rate Down) में बड़ी गिरावट आई है। सोना-चांदी की कीमते रिकॉर्ड हाई से अचानक नीचे आ गई है। सोने और चांदी के भाव (Sone-Chandi Ka Bhav) में आई इस गिरावट को लेकर कई कारण बताए जा रहे हैं। एक्सपर्ट को अब भी लग रहा है कि शॉर्ट टर्म में इसमें और गिरावट आएगी।
हफ्ते में इतना बदला सोने व चांदी का भाव –
गुरुवार को एशियाई बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने में गिरावट दर्ज की गई है। हाजिर सोना लगभग 4,090 डॉलर प्रति औंस तक आ गया है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी कमी आई है। सोना इस हफ्ते के शुरू में 4,381 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच गया था और चांदी 54.5 डॉलर प्रति औंस तक पहुंची, सोने और चांदी (Gold Silver Rate) में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
सोने में 9 हजार रुपये की गिरावट –
MCX पर सोने की कीमतों की बात करें तो रिकॉर्ड हाई लेवल 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, लेकिन आज सोना सस्ता होकर 1,22,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है यानी गोल्ड की कीमत (Gold Rate Today) में रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपये की कटौती हुई है। हालांकि अभी MCX पर गोल्ड 1,855 रुपये चढ़कर 1,23,712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
चांदी 24 हजार रुपये सस्ती –
एमसीएक्स पर सिल्वर का रिकॉर्ड हाई प्राइस (MCX Silver Rate Hike) 1,70,415 रुपये प्रति किलो है, जहां से आज यह 1,45,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ चुका है. इसका मतलब है कि रिकॉर्ड हाई लेवल से चांदी 24,000 रुपये सस्ती हो चुकी है. अभी एमसीएक्स पर सिल्वर 2,642 रुपये चढ़कर 1,48,200 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
आज सोने-चांदी का ताजा भाव –
IBJA पर आज यानी 24 अक्टूबर 2025 को सोना और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate Down) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोना लगभग 3,000 रुपये सस्ता होकर 1,23,827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 23 कैरेट सोने का भाव 1,23,331 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोना 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 18 कैरेट सोना (18 carat gold rate) 92,870 रुपये पर है। चांदी के भाव में भी बड़ी कमी आई है. यह एक ही दिन में 9,000 रुपये सस्ती हो गई है। आज IBJA पर चांदी की कीमत 1,51,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
इस वजह से अचानक सस्ता हुआ सोना-
रॉयटर्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सोने व चांदी के भाव में अचानक आई गिरावट के कई कारण सामने आए हैं। इसमें सबसे बड़ी वजह कई महीनों के रिकॉर्ड लाभ के बाद मुनाफावसूली है। मुनाफावसूली की वजह से एकदम से सोने व चांदी (Sona Chandi Bhav) के रेट गिर गए हैं। इसके अलावा, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आई भी एक वजह है। मजबूत डॉलर और स्थिर अमेरिकी प्रतिफल ने भी सोने के भाव को कम किया है। धनतेरस और दिवाली (Diwali 2025) के बाद घरेलू स्तर पर त्योहारी सीजन की मांग धीमी पड़ी है। इन सभी कारणों के कारण सोना-चांदी की कीमत कम हो रही है।
