New City in UP : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए नए शहरों को बसाया जा रहा है। बता दें अब यहां पर एक और नया शहर (UP New City) बसाया जाएगा। ये शहर तीन जोन में बांटा जाएगा। इसकी सर्वे रिपोर्ट की अंतिम चरण पर आ गई है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
यूपी में अब एक और नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। इस शहर के बसने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है और रोजगार के भी नए नए मौके (City in UP) मिलने वाले हैं। इस नए शहर को बसाने के लिए सर्वे की अंतिम रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं इस शहर के माध्यम से पूरी डिटेल।
नए युग की होगी शुरुआत
उत्तर प्रदेश में एक नए युग की शुरुआत होने की तैयारी हो रही है। यहां पर जल्द ही एक अत्याधुनिक और विस्तारशील शहर को बनाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत मुरादनगर क्षेत्र के 20 गांवों को जोड़कर ‘ग्रेटर गाजियाबाद’ (Greater Ghaziabad) नामक नया शहर बसाने की तैयारी हो रही है। इसमें कुल 175 वार्ड को बताया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद यह योजना तेजी से आकार ले रही है और इसके लिए जिला प्रशासन सहित कई विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
नए शहर का होगा विस्तार
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सिर्फ शहर का विस्तार (UP Devlopment) ही नहीं, बल्कि रोजगार के अवसरों का सृजन और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करना भी रहने वाला है। ग्रेटर गाजियाबाद के निर्माण के लिए मुरादनगर के साथ-साथ खोड़ा, लोनी, डासना नगर पंचायत (Greater Ghaziabad) के क्षेत्र भी शामिल किया जाएगा। वहीं प्रारंभ में 13 गांवों को जोड़ने की प्लानिंग की जा रही थी, हालांकि हाल ही में हुए सर्वे में लगभग 20 गांव इस योजना में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव जारी है।
मास्टर प्लान हुआ तैयार
ग्रेटर गाजियाबाद को कमिश्नरेट सिस्टम के तहत प्रबंधित करने की तैयारी हो रही है। यहां पर इसका संचालन सचिव स्तर (Greater Ghaziabad Kab Banega) के अधिकारी के नेतृत्व में होने वाला है। इसके अतिरिक्त, शहर को तीन जोन में बांटा जाने वाला है। इनके प्रभारी भी आईएएस अधिकारी होंगे। इस व्यवस्था से स्थानीय प्रशासन को मजबूत और प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है।
2031 में तैयार होगा मास्टर प्लान
2031 के मास्टर प्लान के तहत गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर और मोदी नगर को पहले ही शामिल की जा चुकी है। अब इस नए शहर की सीमा सड़क मार्ग के आधार पर निर्धारित (UP New City) करती है। इससे क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा नई सीमा निर्धारण की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसमें शामिल क्षेत्रों और उनकी विस्तृत जानकारी भी संकलित की जा रही है।
आगे की ये है योजना
सभी संबंधित विभागों ने सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। वहीं इसकी रिपोर्ट अंतिम चरण पर चल रही है। इसके बाद सीमा निर्धारण और प्रशासनिक ढांचे के अंतिम नक्शे तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही, इस नए शहर में बेहतर अवसंरचना, आवासीय (New City In UP) और व्यावसायिक क्षेत्रों का विकास भी प्राथमिकता होने वाली है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं। वहीं क्षेत्र की समग्र उन्नति भी होगी।
