UP Railway Station : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नई-नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि अब यूपी के इस जिले में एक और नई रेलवे लाइन (New railway line) बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन की कुल लंबाई 52 किलोमीटर तक रहेगी। आईए जानते हैं इस बारे में।
यूपी में अब एक और नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि यूपी के एक जिले को अब रेलवे से कनेक्टिविटी मिलेगी। इसकी वजह से 10 लाख आबादी (railway line In UP) को लाभ होगा। वही यहां पर 7 रेलवे स्टेशन और 32 अंडरपास का भी निर्माण होने वाला है। रेलवे लाइन के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा और रोजगार के भी नए-नए मौके मिलेंगे।
यूपी में विकास को मिलेगी रफ्तार
उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए योगी सरकार कई तरह के बड़े फैसले लेती है। यहां पर कई तरह की रेलवे लाइनों को बिछाया जाता है। अब योगी सरकार (UP Goverment) यूपी में एक और नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी कर रही है। इस रेलवे लाइन के बनने की वजह से यूपी के इस जिले को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
यहां पर होगा रेलवे लाइन का निर्माण
बता दें कि नई रेल लाइन का निर्माण घुघली-आनंदनगर रेल लाइन परियोजना (Ghugli-Anandnagar Rail Line Project) के तहत होगा। यह रेल लाइन महाराजगंज में बनने वाली है। इसमें 7 स्टेशनों का निर्माण कार्य होगा। इसके अलावा 52 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण होगा।
यह होंगे सात स्टेशन
इन स्टेशनों के बारे में बात करें तो इसमें आनंद नगर, महाराजगंज, घुघली क्रॉसिंग, (New Railway) परसिया बुजुर्ग,पकड़ी नौनिया, शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी हाल्ट स्टेशन को शामिल किया गया है।
32 अंडरपास का होगा निर्माण
इस रेलवे लाइन परियोजना के तहत 32 अंडरपास (Underpass in UP) का निर्माण किया जाएगा। जारी किए गई रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने की वजह से इन कस्बों में रहने वाली लगभग 10 लाख आबादी को राहत मिलेगी।
इन गांव की भूमि होगी अधिग्रहित
इस परियोजना में टोटल 53 गांव की भूमि को अधिग्रहित किया जाने वाला है। जारी की गई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन गांव में से 29 गांव में 86 हेक्टर तक की भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का काम पूरा हो चुका है। रेलवे ने आग्रह किया है कि जिन किसानों की जमीन को अधिग्रहित कर दिया गया है वह अपनी फसलों की कटाई कर लें।
भूमि खाली करने की प्रक्रिया होगी शुरू
जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक परियोजना के लिए रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि को खाली करने की प्रक्रिया को भी जल्दी शुरू किया जाएगा। रेलवे की ओर से अधिग्रहित भूमि (Land acquisition Latest Update) वाली जगह पर नोटिस बोर्ड को लगाया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी भी होगी।
इस दिन मिली थी परियोजना को मंजूरी
इस रेल परियोजना को साल 2023 में मंजूरी प्रदान कर दी गई थी। इसको साल 2027 (New Railway) में पूरे किया जाने की उम्मीद है। इसके लिए कुल 958.27 करोड रुपए के बजट को तैयार किया गया है।
रोजगार की भी मिलेंगे नए मौके
इस रेल परियोजना की वजह से स्थानीय लोगों (Railway Line In UP) को भी रोजगार के कई नए मौके मिलने वाले हैं। यहां पर रोजगार के मौके बढ़ाने की उम्मीद है। आम जनता के लिए परिवहन व्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा।
157 रेलवे स्टेशन को किया जाएगा हाईटेक
अमृत भारत योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लगभग 157 रेलवे स्टेशन को पुनः विकसित करने की तैयारी हो रही है। इसमें कानपुर, काशी, अयोध्या, गोमती नगर, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ जैसे कई स्टेशनों (New Railway Station) को शामिल किया गया है। प्रदेश के रेलवे स्टेशन को हाईटेक किया जाएगा और इसके लिए 7695 करोड रुपए के बजट को तैयार किया गया है।
