Kal Ka Mausam : उत्तर भारत के राज्यों में पिछले काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। लेकिन अब एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली से बिहार तक कई राज्यों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जगहों पर ठंड बढ़ने और धूंध छाने की भी चेतावनी जारी की गई है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल –
देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश पर ब्रेक लग गया है और कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है जिसकी वजह से सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार मानसून की तरह सर्दिया समय से पहले आएंगी। अभी से ठंड का एहसास होने लगा है। दिनभर धूप खिली रहती है लेकिन गर्मी की बजाए हल्की ठंड का एहसास रहता है। मौसम विभाग (Weather Update) के ताजा अपडेट के अनुसार अब जल्द ही मौसम बदलने वाला है।
शुरू होगा बारिश का सिलसिला –
बिहार (Bihar Ka Mausam) और आस पास के सटे राज्यों में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच मौसम भी करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में 25 अक्तूबर से बारिश (Rain Alert) का सिलसिला देखने को मिल सकता है।
बदलेगा मौसम का हाल –
इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं धूप खिल रही और उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है तो वहीं कुछ जगहों पर एक बार फिर गरज चमक के साथ बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आईएमडी (IMD Weather Update) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान कई जगहों पर गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है।
दक्षिण भारत में चक्रवात की चेतावनी
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के ताजा अपडेट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव का असर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश में देखने को मिलने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानिकों ने बताया कि पहले ये दबाव चक्रवात बनने की स्थिति में था हालांकि, इसके जमीन के करीब आने से इसकी संरचना कमजोर पड़ गई है। इसके बावजूद भी जोरदार बारिश की संभावना है।
यूपी-बिहार और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) के कई जिलों में इस समय बादलों और हल्की धूप की आवाजाही के कारण उमस भरी गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग ने 25 अक्तूबर तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना जताई है। बारिश होने से यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं, बिहार और राजस्थान (Rajasthan Mausam) के कुछ हिस्सों में भी बादलों की मौजूदगी के कारण मौसम के सुहाना रहने की संभावना है।
छठ से पहले यहां होगी बरसात –
झारखंड (Jharkhand Mausam) में भी दीवाली के बाद छठ की तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 अक्तूबर को तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन 25 अक्तूबर को हल्के बादल छाए रहेंगे। 26 और 27 अक्तूबर को झारखंड के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल –
दिल्ली व एनसीआर (Delhi-NCR Mausam) में दीवाली के बाद प्रदूषण की मात्रा में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है। आसमान में धूल की परत देखने को मिल रही है, जिसके कारण बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी कोहरा की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पिछले कुछ घंटों से दिल्ली में 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलनी शुरू हो गईं है, हवा की गति बढ़ने से आसमान में छाए प्रदूषण के गुब्बार से राहत मिलेगी।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		