Delhi NCR news : दिल्ली एनसीआर में अब बारिश बंद होते ही हल्की-हल्की ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन अभी भी दिल्ली सर्द से थोड़ी दूर है। अभी तक दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक नहीं दी है। अब हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम (Delhi Ka mausam) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके तहत दिल्ली-NCR में कोहरा छाया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के मौसम के बारे में।
अब अक्टूबर का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है, लेकिन दिल्ली एनसीआर में कड़ाकें की सर्दी ने अभी एंट्री नहीं ली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अब दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR news) में हल्की धुंध देखने को मिलने वाली है। दिल्ली वासी यही जानना चाहते हैं कि दिल्ली में आखिर कब कड़ाके की सर्दी और कोहरे की एंट्री होगी। आइए खबर में दिल्ली के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में जानते हैं।
कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान
आईएमडी (IMD Winter Alert) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 28 अक्टूबर तक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई भी बदलाव नहीं होगा। मौसम सामान्य ही बना रहेगा और हल्की धूप रहेगी और अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान (Delhi Ka Temprature) 17 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
28 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम 
आईएमडी के मुताबिक फिलहाल 28 अक्टूबर तक दिल्ली एनसीआर में बारिश (Rain in Delhi NCR) के कोई आसार नहीं हैं और न ही कोई बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान हल्की हवाएं चलने के साथ ही तापमान भी स्थिर रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की मुसीबतें भी बढ़ी हैं। इसके चलते दिल्ली (Delhi Weather forecast) में ठंड भी दस्तक नहीं दे पा रही है। बीते तीन दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा नजर आया, लेकिन अब कोहरा भी नजर नहीं आने वाला है और 28 अक्टूबर तक कोहरे के छाए रहने का कोई पूर्वानुमान नहीं है। 
जल्द शुरू होगा ठंड का एहसास 
दिल्लीवासी सर्दी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ये लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें ठंड (Delhi Winter Alert) का एहसास होना शुरू हो जाएगा। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अभी फिलहाल सर्दी और कोहरे के कोई आसार नहीं है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		