Cheap 5G phone : नई तकनीकी के इस दौर में अगर आप भी नया 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा क्योंकि भारत में जल्द ही एक ऐसा फोन लांच होने वाला है जो कीमत और फीचर्स के मामले में हर किसी को पीछे छोड़ देगा। इस सस्ते 5G फोन में काफी ज्यादा आकर्षित फीचर्स होंगे जो हर किसी को पसंद आने वाले हैं।
मोबाइल फोन कंपनी अगर आपको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रोजाना बाजार में नए-नए फोन पेश कर रही हैं। अगर आप भी एक 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट है कम तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में लांच होने वाले एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो बैट्री हेल्थ के साथ-साथ कैमरा क्वालिटी तथा प्रोसेसर के मामले में भी हर किसी को पीछे छोड़ने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Nothing दोबारा पेश किए जाने वाले उस 3a Lite मोबाइल के बारे में जो जल्द ही लांच होने वाला है।
Nothing कंपनी जल्द ही अपना नया बजट स्मार्टफोन 3a Lite लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन नवंबर की शुरुआत में यूरोप और भारत में लॉन्च हो सकता है। हाल ही में इस फोन को Geekbench पर देखा गया, जिससे इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में पता चला है।
Nothing Phone 3a Lite की कीमत और लॉन्च डेट
मिली रिपोर्ट अनुसार, Nothing Phone 3a Lite को यूरोप और भारत में नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री 4 नवंबर 2025 से शुरू हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फ्रांस में इसकी कीमत EUR 249.99 (लगभग 22,500 रूपये) हो (Nothing Phone 3a Lite Rates) सकती है, जबकि कुछ यूरोपीय देशों में यह EUR 239.99 (करीब 21,600 रूपये) तक मिल सकता है।
यह फोन (5G phone offers) केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में आने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च टाइमलाइन को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Nothing Phone 3a Lite के संभावित स्पेसिफिकेशंस
नथिंग के नए फोन 3a Lite के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। नथिंग के इस नए फोन का मॉडल नंबर A001T है और कई खास फीचर्स मिलने वाले है जैसे की-
– प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300
– GPU: Mali-G615 MC2
– ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन ने Single-core टेस्ट में 1003 और Multi-core टेस्ट में 2925 स्कोर किया। वहीं GPU परफॉर्मेंस में इसे OpenCL बेंचमार्क पर 2467 पॉइंट्स मिले। ये स्कोर दिखाते हैं कि फोन मिड-रेंज कैटेगरी में मजबूत परफॉर्मेंस दे सकता है।
डिजाइन और फीचर्स कुछ इस तरह-
नथिंग के नए फोन (Nothing’s new phones) 3a Lite में कंपनी का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन (Signature Transparent Design) और ग्लिफ इंटरफेस लाइटिंग मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं (Cheapest 5G phone) भी दी जा सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे सस्ता लेकिन प्रीमियम लुक (premium look) देने पर फोकस कर रही है।
