UP News : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर 1000 एकड़ भूमि का अधिग्रहिण करके नया पार्क (New Park in UP) बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से किसानों को काफी लाभ होगा और किसानों को तगड़ा मुआवजा मिलने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
यूपी में अब जल्द ही एक और नये पार्क को बनाने की तैयारी हो रही है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। वहीं राज्य में रोजगार (Uttar Pardesh latest Update) के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। इसके तहत किसानों को भी काफी लाभ होने वाला है और किसानों को भी तगड़ा मुआवजा मिलने वाला है। आइए जानतते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
जनवरी माह तक मिलेगा मुआवजा
लखनऊ में बन रहे प्रधानमंत्री मित्र मेगा वस्त्र एवं परिधान पार्क की स्थापना अब जल्द ही होने वाली है। इसके लिए अधिग्रहित भूमि को लेकर किसानों को अगले साल जनवरी माह तक मुआवजा (compensation For New Park in UP) दिया जा रहा है। सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट (सामाजिक प्रभाव आकलन) को लेकर सार्वजनिक सुनवाई का कार्य इस सप्ताह ही शुरू कर दी जाने वाली है।
मुआवजे का वितरण होगा पूरा
अगले हफ्ते तक इसे पूरा करने के बाद अधिसूचना प्रकाशित की जाने वाली है। वहीं नवंबर और दिसंबर में आपत्तियां स्वीकार की जाने वाली है। इसके बाद मुआवजे (compensation For New Park) का वितरण किया जाने वाला है। वहीं मुख्यसचिव ने शुक्रवार को लोक भवन में पीएम मित्र पार्क के निर्माण कार्यों की समीक्षा की है और निर्देश दिए है कि निर्माण कार्यों में तेजी आने वाली है। उन्होंने बताया है कि पीएम मित्र पार्क राज्य की आर्थिक विकास (Economic development Of UP) यात्रा में मील का पत्थर बनकर सामने आने वाला है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये परियोजना 1000 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाली है। इसमें 730 एकड़ लखनऊ और 270 एकड़ हरदोई की भूमि को शामिल किया गया है। इस पार्क (Park in UP) में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निवेश आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इसकी वजह से एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं। पार्क के संचालन एवं प्रबंधन के लिए ‘पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश लिमिटेड’ (PM Mitra Park Uttar Pradesh Limited) नाम से एसपीवी का गठन कर दिया गया है। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की रही है। वहीं 49 प्रतिशत भारत सरकार की होने वाली है। वहीं हथकरघा एवं वस्त्र विभाग को 5120 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को प्राप्त किया जा चुका है।
पीपीपीएसी से मिली मंजूरी
सार्वजनिक-निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (PPPAC Kya H) की स्वीकृति के लिए पिछली दो जून को वस्त्र मंत्रालय को निविदा दस्तावेज व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को भेजी जा चुकी है। वहीं पार्क का निर्माण होने के बाद 24.09 किलोमीटर लंबी चारदीवारी में से 15.5 किलोमीटर का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
97 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा
कार्यालय स्थान का निर्माण होने जाने के बाद 97 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा। इसके अलावा रैथा अंडरपास (आउटर रिंग रोड) से पीएम मित्र पार्क तक सड़क कनेक्टिविटी (Road connectivity in UP) के लिए गोमती नदी पर वेल फाउंडेशन और पियर कार्य को पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना में कई अधिकारी मौजूद थे।
