Gold Price : सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि सप्ताह के पहले दिन ही सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Fall) दर्ज की जा रही है। सोने के अलावा चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। आज हम आपको सोने की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं अब सोने की कीमत क्या चल रही है।
दीवाली के बाद से ही सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में गिरावट आने की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी (Gold Buying Tips) करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने कीर कीमत और भी कम होने वाली है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
सोमवार को कीमतों में आई गिरावट
सोमवार को कीमती धातुओं की कीमत में कमजोर देखी जा रही है। एमसीएक्स (MCX Gold Price) पर सोने की कीमत 0.75 प्रतिशत तक की गिरावट आई है, इसके बाद सोने की कीमत गिरकर 1,22,523 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। हालांकि चांदी की कीमत में 0.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है। गिरावट के बाद चांदी की कीमत (Silver Price Fall) गिरकर 1,46,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती और ट्रेजरी यील्ड बढ़ने की वजह से कीमती धातुओं की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है। कारोबार के दौरान सोने की कीमत 1,22,309 रुपये से 1,22,600 रुपये के बीच और चांदी का भाव (Chandi Ki Kemat) 1,42,910 रुपये से 1,46,728 रुपये के बीच रहने की संभावना लगाई जा रही है।
घरेलू बाजार में सोने की कीमत
घरेलू बाजार में सोने की कीमत के बारे में बता करें तो आज सोने और चांदी, दोनों की कीमत में गिरावट आई है। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 10 रुपये की गिरावट (Gold Price Fall) आई है, ये गिरावट प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं। हालांकि चांदी की कीमत में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी दर्ज की गई है।
अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती
यह गिरावट वैश्विक बाजारों के रुख के अनुरूप रहने वाली है। जहां पर अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव कम हो रहा है और इसके संकेत ने सोने की सुरक्षित-निवेश मांग (safe-haven demand) को प्रभावित कर दिया है। वहीं निवेशक इस सप्ताह होने वाली प्रमुख केंद्रीय बैंकों की बैठकों का भी इंतजार कर रहे हैं, इसकी वजह से ब्याज दरों पर रुख साफ होता दिख रहा है।
सोने की कीमत में आई नरमी
सोने की कीमतों में मामूली नरमी देखने को मिल रही है। जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह के कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये की मामूली गिरावट (Gold Price Latest Update) के साथ 1,25,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंची है। ठीक इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 10 ही रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके बाद सोने की कीमत घटकर 1,15,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंची है।
फिजिकल गोल्ड की बढ़ी डिमांड
भारत में पिछले सप्ताह फिजिकल गोल्ड की डिमांड में थोड़ी सी नरमी देखने को मिली थी। वहीं खरीदार कीमतों में और बड़ी गिरावट की संभावना लगा रहे हैं। इसकी वजह से उन्होंने खरीदारी (Gold Buying Tips) से थोड़ी दूरी को बना लिया है। हालांकि, चीन और सिंगापुर जैसे कई अन्य एशियाई बाजारों में भी सोने की कीमत में गिरावट आई है और सोने की कीमत में इस गिरावट ने खरीदारी को बढ़ावा दे दिया है।
चांदी की कीमत भी हुई कम
सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 100 रुपये गिरकर 1,54,900 रुपये पर आ पहुंची है। वहीं चांदी की कीमतों में ये गिरावट औद्योगिक मांग (Demand Of Gold) में सुस्ती और वैश्विक संकेतों का प्रभाव मानी जा रही है। वहीं वैश्विक बाजार में भी हाजिर चांदी (Spot Silver) 0.3 प्रतिशत तक गिर गई है और चांदी 48.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आ रही है।
जानिये आपके शहर में सोने की कीमत
देश के बड़े महानगरों में भी सोने-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव दर्ज किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,25,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत (22K Gold Price) 1,15,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है। इसके अलावा दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 1,54,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत
आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 24 कैरेट सोने की कीमत 1,25,610 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,15,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है। मुंबई में भी चांदी की कीमत (Silver Price in Mumbai) 1,54,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। हालांकि, चेन्नई में चांदी की कीमतों में एक बड़ा अंतर आया है, वहां पर एक किलो चांदी की कीमत 1,69,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,25,610 रुपये और 22 कैरेट सोना (22K Gold Price) 1,15,140 रुपये पर आ पहुंचा है।
सोना-चांदी की कीमत में आया वैश्विक दबाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price in America) दर्ज की जा रही है। हाजिर सोने की कीमत (Spot Gold) 0.5 प्रतिशत गिरकर 4,092.76 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंची है। इसके अलावा, अमेरिकी सोना वायदा 0.7 प्रतिशत फिसलकर 4,106.80 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंची है। बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस गिरावट (Gold Price Fall) के पीछे मुख्य रूप से दो कारण बताये जा रहे हं। इसका पहला कारण अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है। जोकि अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोने की कीमत को महंगा बनाता है। वहीं दूसरा, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने के संकेतों से निवेशकों (Gold Investment Tips) का रुझान सोने जैसे सुरक्षित निवेश से हटकर जोखिम भरे निवेशों की ओर बढ़ाता दिख रहा है।
