Mahindra New Launch :महिंद्रा का भारतीय कार बाजार में दबदबा बना हुआ है। बता दें कि अब महिंद्रा ने मार्केट में 2 और नई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। इन गाड़ियों के लॉन्च (Mahindra New Launch Update) होने की वजह से क्रेटा पर प्रभाव पड़ने वाला है। बता दें कि अब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धूम मचने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
महिंद्रा ने मार्केट में एक बार फिर से धूम मचा दी है। बता दें कि अब महिंद्रा मार्केट में दो नई कारों को लॉन्च करने वाली है। इन कारों के लॉन्च (New Launch of Mahindra) होने की वजह से जो भी लोग गाड़ियों की खरीदी करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। आज हम आपको इन कारों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
कार में मिलेंगे ये फीचर
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आईसीई, ईवी और हाइब्रिड समेत कई सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। बता दें कि वाहन निर्माता कंपनी का टारगेट अपने सब-4 मीटर एसयूवी (Mahindra New SUV) पोर्टफोलियो का विस्तार दो नए मॉडलों – अगली पीढ़ी की महिंद्रा एक्सयूवी 3XO और मिनी महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ कर दिया है।
हालांकि इन एसयूवी के आधिकारिक लॉन्च की तिथि अभी तक सामने नहीं आई है, हालांन प्रोडक्शन के लिए तैयार छोटी स्कॉर्पियो के 2026 के अंत में लॉन्च (Mahindra New Launch) होने की संभावना लगाई जा रही है। उसके बाद 2027 में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में बता दें कि बिल्कुल नई एक्सयूवी 3XO को मार्केट में 2028 तक लॉन्च किया जा सकता है।
एक्स कॉन्सेप्ट पर होगी बेस्ड
इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश होने वाली महिंद्रा विजन एक्स कॉन्सेप्ट, नए मॉड्यूलर NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने वाली है। जोकि ICE, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन (Mahindra new car) को सपोर्ट करने वाली है।
हालांकि नई महिंद्रा XUV 3XO, विजन एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक सीधा रुख और उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस, एक बंद ग्रिल, एक कूप जैसी रियर विंडस्क्रीन और एक स्कल्प्टेड बोनट बनकर सामने आ रहा है।
गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर
महिंद्रा विजन एक्स कॉन्सेप्ट में आपको लो-प्रोफाइल टायरों के साथ एयरो-डिजाइन किए गए डुअल-टोन अलॉय व्हील, व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग, डोर में शार्प क्रीज और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल जैसे फीचर (Mahindra New Car feature) को शामिल किया गया है। नई महिंद्रा XUV 3XO के इंटीरियर में भी लेआउट और फीचर्स के मामले में व्यापक बदलाव होने की संभावना लगाई जा रही है।
पावरट्रेन के साथ होगा पेश
महिंद्रा का NU_IQ प्लेटफॉम कई पावरट्रेन के साथ भी मार्केट में पेश किया गया है। इस वजह से नई XUV 3XO में ICE, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आने की संभावना लगाई जा रही है। महिंद्रा (Mahindra Haybrid Car) ने एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम को डेवलप करना शुरू कर दिया है। जोकि 2026 में XUV 3XO के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मिनी महिंद्रा स्कॉर्पियो होगी लॉन्च
बता दें कि महिंद्रा विजन एस कॉन्सेप्ट, स्कॉर्पियो लाइनअप में एक लाइफस्टाइल एसयूवी होने की संभावना लगाई जा रही है। इस कॉन्सेप्ट में सिग्नेचर ट्विन पीक्स लोगो, उल्टे एल-आकार के हेडलैंप, पिक्सेल-आकार के फॉग लैंप, (Mahindra Scorpio Feature) रूफ माउंटेड लाइट्स, मोटी क्लैडिंग, स्टार-आकार के पहियों वाले 19-इंच के टायर, फ्लश फिटिंग वाले डोर हैंडल और उल्टे एल टेललैंप को शामिल किया गया है।
मिनी महिंद्रा स्कॉर्पियो में मिलेंगे ये फीचर
हाल ही में सामने आई एक जानकारी से पता चला है कि मिनी महिंद्रा स्कॉर्पियो में आपको डुअल स्क्रीन सेटअप, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वर्टिकल (Mahindra Scorpio Specs) स्टैक्ड एसी वेंट, फिजिकल बटन के साथ सेंटर कंसोल, फ्रंट और सेकंड-रो में ग्रैब हैंडल और पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा मिल जाएगी।
