Rohit Sharma: आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने में अब कुछ महीने ही शेष रह गए हैं. मिनी ऑक्शन के लिए भी अब सिर्फ 45 दिन का समय शेष बचा है, 13 दिसंबर से पहले सभी टीमों को अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपनी होगी. इसके बाद 13 से 15 दिसंबर के विंडो के बीच में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन किया जाएगा.
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले एक बुरी खबर सामने आई है, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने का मन बना लिया है. मुंबई इंडियंस को छोड़ वो अपने जिगरी दोस्त के साथ अपनी जोड़ी बना सकते हैं.
मुंबई इंडियंस में नही रहा Rohit Sharma का वो कद
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का ख़िताब जिताया है, लेकिन अब मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा का वो कद नही रहा, जो पहले हुआ करता था. रोहित शर्मा से 2 साल पहले टीम की कप्तानी छीन ली गई थी, जिसके बाद से वो मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं. पिछले साल तो उन्हें टीम के फैसलों से भी अलग रखा गया.
रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किया जा रहा था, न तो कप्तानी और टीम की रणनीति बनाने में उनकी सलाह ली जा रही थी और न ही उन्हें फील्डिंग के लिए रखा जा रहा था. उन्हें बस बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किया जा रहा था और वो सिर्फ बल्लेबाजी के लिए ही मैदान पर उतर रहे थे.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास अब न तो भारतीय टीम की कप्तानी है और न ही उनके पास अब मुंबई की कप्तानी है, तो ऐसे में रोहित शर्मा का कद मुंबई इंडियंस में बेहद छोटा हो गया है और अब जब उनके पास किसी भी फ़ॉर्मेट की कप्तानी नहीं है तो मुंबई इंडियंस में उनकी पूछ और कम हो जाएगी.
मुंबई इंडियंस को छोड़ केकेआर को ज्वाइन कर सकते हैं Rohit Sharma
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nair) ने अभी हाल ही में केकेआर (KKR) की टीम को बतौर हेड कोच ज्वाइन किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि अब वो अपने जिगरी दोस्त रोहित शर्मा को भी अपने साथ टीम में लेकर आना चाहेंगे. रोहित शर्मा और अभिषेक नायर की जोड़ी केकेआर को एक बार फिर मजबूती प्रदान कर सकती है.
रोहित शर्मा के अंदर अभी 3-4 साल का क्रिकेट और बचा है और उम्मीद है कि रोहित शर्मा अब केकेआर के साथ जुड़कर बतौर कप्तान टीम को नई उंचाई पर पहुंचा सकते हैं, वहीं बाकी के बचे क्रिकेट वो इसी टीम से खेलते नजर आ सकते हैं.
