Sona Chandi ka Rate :दिवाली के बाद से ही गोल्ड की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। शादियों के सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी के भाव में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। अब बीते कई दिनों के उछाल के बाद अब सोने की कीमतों (Gold price today) में अचानक से बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोने में 10 हजार तक की गिरावट देखी गई है। आइए खबर में जानते हैं सोने-चांदी से जुड़े अपडेट के बारे में।
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। अब तक सोना 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है और चांदी के रेट में 33 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है। अगर आप भी इन दिनों सोना-चांदी (Sona Chandi ka Rate ) खरीदने का सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि सोने-चांदी में इस ताबड़तोड़ गिरावट के चलते सोने-चांदी के रेट क्या चल रहे हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव
इंटरनेशनल मार्केट (Gold Rate In international market) में आज 28 अक्टूबर को सोने का भाव 4000 डॉलर प्रति आउंस के नीचे स्तर आ गया है। वहीं, घरेलू बाजार में भी सोने के भाव में कमी आई है। वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है।
क्या चल रहे घरेलू बाजार में सोने-चांदी के भाव
रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों 24 कैरेट गोल्ड का रेट (24 carat gold rate) कम होकर 121077 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इससे पहले बीते दिनों दिन के आस-पास यह भाव 122402 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। यानी महज कुछ ही घंटों में सोने का भाव 1325 रुपये तक कम हो गया है।
बीते दिनों चांदी 2999 रुपये और सस्ती हो गई। एक किलोग्राम चांदी का रेट (silver rate) अब बीते दिनों 1,45,031 रुपये पर थे। इससे पहले सोमवार की सुबह चांदी 1,48030 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेची जा रही थी।
बीते 10 दिनों में इतना सस्ता हुआ सोना
डाटा के मुताबिक 17 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव (Gold Rate Updates) 130874 रुपये पर बना हुआ था। तक सब बीते दिनों तक गोल्ड की कीमतों में 9797 रुपये की गिरावट आ गई है। बात करें चांदी की तो चांदी (Chandi Ke Rate) 33000 रुपये से अधिक की सस्ती हो चुकी है।
वहीं, 14 अक्टूबर को चांदी का भाव 178100 रुपये प्रति किलो था। जोकि बीते दिनों तक घटकर 145031 रुपये पर आ गया है। यानी तब से अबतक चांदी की कीमतों में 33069 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी आ चुकी है।
क्यों आ रही सोने-चांदी में गिरावट
माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन खत्म होने के चलते घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (Gold and silver prices) में गिरावट देखी जा रही है, जिसके चलते ज्वेलरी आदि की डिमांड में कमी आई है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के पीछे की वजह बदलते वैश्विक हालात को माना जा रहा हैं। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि लॉन्ग टर्म में एक्सपर्ट्स गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी आ सकती है।
