Latest Car In India : कारों की बढ़ रही डिमांड को देख कंपनियां भी लगातार नई-नई गाड़ियां मार्केट में पेश करते जा रहे हैं। बात की जाए हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और ब्रेजा गाड़ी की तो आई खबर के माध्यम से आपको बताते हैं की इन तीनों गाड़ियों में से किसका इंजन है ज्यादा दमदार तथा माइलेज और अन्य फीचर्स के मामले में कौन सी गाड़ी आपके लिए रहेगी बेस्ट।
SUV सेगमेंट की बढ़ रही बिक्री को देख कंपनियां भी ग्राहकों को आपको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नई-नई गाड़ियां मार्केट में पेश करती जा रही हैं। वैसे तो कई गाड़ी ऐसी है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है लेकिन बात की जाए Hyundai Venue, Maruti Brezza और Tata Nexon की तो आइए खबर के माध्यम से आपको बताते है की इन तीनों गाड़ियों में से आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी।
Hyundai Venue की बात करें तो…
आपको बता दे की 2025 Hyundai Venue 4 नवंबर को अपनी लॉन्चिंग के लिए तैयार हो रही है। लॉन्च से पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai ने अपनी इस SUV को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया है, जिससे इसका डिजाइन और वेरिएंट्स से जुड़ी बातें क्लीयर हो गई है।
नई जनरेशन Hyundai Venue के डायमेंशन्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी (Dimensions and specifications information) भी सामने आ चुकी है। लॉन्च के बाद, यह SUV अपने सेगमेंट की दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza से कड़ी टक्कर लेगी।
साइज के हिसाब से कौन सी SUV रहेगी बेस्ट
Hyundai Venue की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,665 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,520 मिमी का है, जो पहले से 20 मिमी ज्यादा है। Tata Nexon की लंबाई लगभग समान है, लेकिन यह थोड़ी ज्यादा चौड़ी है। Nexon की ऊंचाई नई Venue से कम है और उसका व्हीलबेस भी थोड़ा छोटा है।
दूसरी ओर, Maruti Suzuki Brezza की लंबाई भी 3,995 मिमी है, लेकिन इसकी चौड़ाई थोड़ी कम यानी 1,790 मिमी है। Brezza इन तीनों SUVs में सबसे ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,500 मिमी है।
इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है-
Hyundai Venue 2025 में मौजूदा मॉडल वाले ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। पावरट्रेन में एक बड़ा अपडेट आया है। अब डीजल इंजन के साथ छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। Tata Nexon कई फ्यूल और पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है।
यह पेट्रोल, डीजल, CNG और EV (इलेक्ट्रिक) वर्जन में उपलब्ध है और अपने सेगमेंट में ऐसा करने वाली एकमात्र SUV है। इसमें मैन्युअल, AMT और DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
Hyundai Venue और Nexon से अलग, Maruti Suzuki Brezza में सिर्फ एक ही इंजन मिलता है, जो 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन है। ये ज्यादातर वेरिएंट्स में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
Maruti Suzuki इस इंजन के साथ CNG वेरिएंट भी देती है। Brezza में पांच-स्पीड मैन्युअल और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प उपलब्ध हैं।
