Weather Update : उत्तर भारत के राज्यों में तेजी से मौसम बदल रहा है। अब लगातार कई दिनों से तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड का असर बढ़ने लगा है। इसी बीच अब बारिश का सिलसिला भी शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी के अलग-अलग जिलों में गरज चमक के साथ हल्की और भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग (Mausam Update) ने अगामी मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। चलिए जानते हैं बारिश किन-किन जिलों में होगी।
उत्तर प्रदेश में गर्मी का सीजन समाप्त हो चुका है और अब सर्दी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। दिन में धूप खिलती है लेकिन गर्मी की बजाए अब ठंड का एहसास होने लगा है। यूपी का मौसम तेजी से बदल रहा है। अब यहां एक बार फिर से बारिश (UP Rain Alert) का दौर शुरू होने वाला है।
आसमान में काले बादल छाएंगे। मंगलवार सुबह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। शाम के समय लखनऊ (Lucknow Ka Mausam), गोरखपुर, आगरा, मथुरा, बस्ती और कुशीनगर जैसे शहरों में तेज बारिश हुई है। इस दौरान बारिश के साथ ठंड हवाएं चली है।
20 जिलों में बरसेंगे बादल –
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश के जौनपुर, भदोही, आजमगढ़ समेत 20 से ज्यादा जिलों में काले बादल छाएंगे और इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, लगभग 11 जिलों के लिए तेज बारिश (UP Rain Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। जिससे सुबह और शाम ठंड बढ़ेगी।
लखनऊ में जोरदार बारिश का अलर्ट –
IMD के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow Mausam) में बीते सोमवार रात से ही बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक धीमा पड़ गया और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। वहीं शाम के समय तो जोरदार बारिश हुई है।
अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम –
गोरखपुर, आगरा, मथुरा, बस्ती और कुशीनगर में भी दिनभर बारिश होने से उमस भरा मौसम बना रहा। मौसम विभाग (UP Weather Update) ने अगले 24 घंटों तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
31 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की तो कई जगहों पर अति भारी बारिश (UP Rain Alert) हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मोंथा का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के दक्षिणी और बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों पर दिखाई देगा। इन इलाकों में तेज हवा के साथ गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी।
