UP Weather :उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि यूपी में बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह स तापमान (UP Weather Update) में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में।
उत्तर भारत के सभी राज्यों में मौसम लगभग साफ बना हुआ है। पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट (UP Weather Forecast) देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से ठंड का अहसास हो रहा है। बता दें कि यूपी में अब जल्द ही बारिश होने वाली है। बारिश होने की वजह से मौसम में सर्दी का अहसास होगा।
यूपी में हुई सर्दी की शुरुआत
उत्तर प्रदेश में सर्दी की शुरुआत हो गई है। वहीं बंगाल की खाड़ी में तूफान की वजह से हवा का दबाव बनता नजर आ रहा है। इसके अलावा कल सुबह से बूंदाबांदी देखी जा रही है। लखनऊ (Lucknow weather Update) में रात तक रुक-रुक कर कई इलाकों में बूंदाबादी होने की संभावनाएं लगाई जा रही है।
इसके अलावा लखनऊ में दिन के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। रात के तापमान (Lucknow ka mausam) में 3.8 डिग्री की गिरावट आई। इसके अलावा मंगलवार को सुबह-सुबह यूपी के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है।
लखनऊ में होगी बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ और आसपास (UP Weather) के जिलों में मंगलवार को भी बूंदाबांदी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके बाद बुधवार को आसमान आमतौर पर साफ रहने की संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान की वजह से तट से टकराने (UP Weather Today) के बाद फिर परिस्थितियां बदलने वाली है। अगर तूफान का रुख पश्चिम की ओर रहता है तो लखनऊ में भी अच्छी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है।
लखनऊ का ऐसा रहेगा मौसम
लखनऊ में मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर सोमवार की सुबह से ही मौसम खुशनुमा होने लग गया था। लगभग 11 बजे दिन में गोमती नगर, इन्दिरा नगर समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी (Rain In UP) शुरू हो गई है जोकि कुछ देर तक चलने वाली है।
इसके बाद दिन में दो बजे के बाद फिर यह सिलसिला बदलता नजर आ रहा है जोकि कभी हल्का तो कभी तेज होता दिख रहा है। इस अवधि के दौरान अधिकतम तापमान (UP Weather Forcast) 23.2 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना लगाई जा रही है।
मौसम विभाग ने दिये आंकड़े
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इसके पूर्व साल 2014 की 14 अक्तूबर को अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा था। इसके अलावा 2015 में 28 अक्तूबर को अधिकतम तापमान (Uttar Pardesh Ka Mausam) 23.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा था। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ बढे़गा आगे
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व-मध्य अरब सागर पर स्थित अवदाब से दक्षिणी गुजरात होते हुए पश्चिमी मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनती नजर आ रही है। इसके प्रभाव की वजह से निचले क्षोभमंडल (UP Weather Today) में अरब सागर से आ रही नमी एवं मध्य क्षोभ मंडल में पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने की वजह से बादल छा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है।
