Expressway in Delhi : दिल्ली में पिछले काफी समय से प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। एक्सप्रेसवे (Expressway News) के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से सिर्फ ढाई घंटे में ही देहरादून पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से देहरादून तक अब एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (New Expressway in Delhi) के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा। वहीं यहां पर यात्रा करने में आसानी होने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस एक्सप्रेसवे के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
यहां से यहां तक का होगा सफर
दिल्ली-सहारनपुर से देहरादून तक सफर करना अब और भी ज्यादा आसान होने वाला है। इसकी वजह से यात्री तेजी से, आसान से और आरामदायक तरीके से सफर कर सकते हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi dehradun Expressway) का निर्माण काम अपने तय समय पर तो नहीं हो सकता है।
अब इस हाईवे पर 30 नवंबर के बाद ही वाहन रफ्तार भरने वाले हैं। इसके खुलने की वजह से सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून (Expressway in Dehradun) तक पहुंचना और भी ज्यादा आसान होगा जाएगा। अभी ये सफर सिर्फ 5 से 6 घंटे का होता है।
सिर्फ इतने समय में पूरा होगा सफर
भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कई सालों से प्रगति पर दौड़ रहा है। वहीं लोगों को दिल्ली (Expressway in delhi) के अक्षरधाम से देहरादून तक का सफर सिर्फ ढाई घंटे में कराने वाले इस हाईवे के निर्माण का काम लगभग फाइनल स्टेज में जा पहुंचा है।
काम में आएगी तेजी
इस नवनिर्मित हाईवे का शुभारंभ 18 अक्टूबर को होना वाला था हालांकि बारिश इस काम में रोड़ा बनती दिख रही है। इस वजह से काम में देरी हो रही है। इसके अलावा उधर बड़गांव में देर से मिले इंटरचेंज (New Delhi dehradun Expressway) बनने का काम बाकी रहा है जिसकी वजह से इसपर काफी तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।
लोगों को सफर करना होगा आसान
बड़गांव इलाके के लोगों के लिए चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलने वाली है। इसके अलावा दिल्ली और देहरादून (Delhi To Dehradun Distance) लगभग समान दूरी पर होने की वजह से लोगों को आसानी से बगैर जाम के सफर करने का मौका मिलने वाला है।
केंद्नीय मंत्री ने दिया समय
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश की वजह से लेट होने के बाद अब 30 नवंबर तक का समय केंद्नीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली से लाखनौर (Delhi dehradun Expressway) के बीच सभी निर्माण कार्य पूरा हो रहा है। सिर्फ बाड़गांव कट बनने का काम बचाता दिख रहा है। जोकि समय से पहले पूरा कर लिया जाने वाला है।
एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि ये एक्सप्रेसवे न सिर्फ आपकी यात्रा को रफ्तार देने वाली है। इसके साथ ही इस पर आपको हाइटेक पार्किंग और शानदार रेस्ट एरिया की सुविधा भी मिलने वाली है। एक्सप्रेसवे (Expressway in Delhi) पर आपको एक ही जगह पार्किंग, एटीएम, विश्राम करने के लिए जगह, होटल और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलने वाली है।
