Weather Alert :इन दिनों राजस्थान में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां कुछ संभागों में बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ क्षेत्र बिल्कुल शुष्क बने हुए हैं। ऐसे में विभाग की ओर से आज यानी 30 अक्टूबर के मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया गया है। राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों से भी मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन कुछ मौसमी गतिविधियां सक्रिय होने के चलते प्रदेश व देश के अन्य हिस्सों में अभी भी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में आज राजस्थान में मौसम कैसा रहने वाला है इसको लेकर विभाग ने वेदर अपडेट जारी कर दिया है।
राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अभी भी अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में अक्टूबर महीने में जहां ठंड की शुरुआत हो जाती है। वहीं, इन क्षेत्रों में मानसून जैसा माहौल बना हुआ है। इस बीच विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान लगा बताया है कि आज प्रदेश के किन क्षेत्रों में बारिश होगी।
वैसे भी पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है। इसी के मध्य नजर विभाग ने आज भी कुछ क्षेत्रों में गरज व चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है। विभाग की ओर से आज 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
राजस्थान में मौसम एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। 100 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उदयपुर में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में 9 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश देखने को मिली है। ऐसे में कई क्षेत्रों में जलभराव भी हो गया है।
विभाग का कहना है कि अरब सागर की खाड़ी में एक अवदाब और एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते राजस्थान में मौसम (Rajasthan ka Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि मोंथा चक्रवात का प्रभाव भी प्रदेश के मौसम पर साफ दिखाई दे रहा है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी ऐसे ही बेमौसम बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। चलिए जानते हैं आज राजस्थान के किन जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है।
यहां के लिए अलर्ट जारी
बीते 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के लेटेस्ट वेदर अपडेट के अनुसार आज यानी 30 अक्टूबर को भी राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग की ओर से 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग (IMD Alert) ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उसमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर, जालौर और पाली शामिल है। विभाग के अनुसार इन सभी जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश होने के आसार हैं।
हालांकि आज गुरुवार यानी 30 अक्टूबर से तेज बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी भी देखने को मिल सकती है। वहीं, आने वाले चार-पांच दिनों में दक्षिण और दक्षिण पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहने की उम्मीद विभाग की ओर से जताई गई है।
जानें क्या है मौसम बदलने का कारण
मौसम विभाग की ओर से जो अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार अरब सागर की खाड़ी में एक अवदाब बना हुआ है। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंरचण तंत्र भी वर्तमान में बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव के चलते राजस्थान (Rajasthan Weather) के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में तेज से अति तेज बारिश दर्ज की गई है।
वहीं, बंगाल की खाड़ी में मोंथा चक्रवर्ती तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा चुका है। इस तूफान का प्रभाव भी राजस्थान में देखने को मिल रहा है और इसी तूफान के चलते पूर्वी हवाओं में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर से दोबारा सक्रिय हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में गरज व चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जानें कहां कितनी हुई बारिश
बीते दिन यानी 29 अक्टूबर को पुर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली है। इस दौरान अगर हम बात करें सबसे ज्यादा बारिश की तो बूंदी के नैनवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। नैनवा में 130 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज (Barish ka alert) की गई है। इसके अलावा भीलवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, बारां और बांसवाड़ा जिले में भी 3-4 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है।
ऐसे में तापमान में भी कटौती दर्ज की गई है और लोगों को ठंड का एहसास अधिक होने लगा है। इसी के साथ जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में भी बीते दिन दोपहर के बाद से सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई है। इस दौरान इन सभी संभागों के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहा है।
