Post Office Scheme :वैसे तो पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्टमेंट के लिए कई स्कीमें मौजुद है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीमें है, जो सिनियर सिटीजन के लिए एकदम बेस्ट है। अगर आप भी इन दिनों पोस्ट ऑफिस की स्कीम में इन्वेस्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme ) की ऐसी सेविंग स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर निवेश कर आप हर महीने 11000 रुपए की पेंशन का फायदा ले सकते हैं।
ज्यादातर सिनियर सिटीजन रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और फिक्स्ड इनकम की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम (SCSS Scheme of Post Office) में इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आपका पैसा 100% सुरक्षित रहता है और साथ ही आपको निवेश पर हर महीने नियमित पेंशन की तरह राशि का फायदा मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
कौन कर सकता है इस स्कीम में इन्वेस्ट
दरअसल, आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की SCSS पूरी तरह से सरकारी गारंटीड स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (scheme of post office) में 60 साल और उससे ऊपर के लोग इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। पति-पत्नी जॉइंट अकाउंट में 60 लाख तक इस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं, जबकि सिंगल अकाउंट में 30 लाख तक निवेश की सीमा है। इस स्कीम (Post Office Best Scheme) में न्यूनतम 1,000 रुपये से इन्वेस्ट कर सकते हैं और यह 5 साल का टेन्योर है, जिसे 3 साल और बढ़ाया जा सकता है।
कितना मिलता है ब्याज
अगर आप पोस्ट ऑफिस की SCSS (SCSS of Post Office Scheme) में निवेश करते हैं तो इस पर ग्राहकों को 8।2 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है। उदाहरण के लिए अगर आप इस स्कीम (Post Office Best Scheme) में 15 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो इस राशि पर सालाना लगभग 1.23 लाख रुपये का ब्याज मिलता है। बता दें कि इसे 12 महीने में बांटने पर हर महीने तकरीबन 11,750 रुपये नियमित पेंशन की तरह मिलते हैं। हालांकि इस स्कीम की यह अमाउंट मार्केट की तरह उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रहती है।
5 साल से पहले विड्रा करने पर लगेगी पेनल्टी
अगर आप भी SCSS का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप आसानी से किसी भी पोस्ट ऑफिस (post office Scheme) या रजिस्टर्ड बैंक में खुलवा सकते हैं। बस ये अकाउंट खुलवाने के लिए आपको आधार, पैन, फोटो और निवेश का सोर्स दिखाना होता है। इस स्कीम में ब्याज को क्वार्टरली सीधे बैंक खाते में क्रेडिट किया जाता है। हालांकि आप चाहें तो इसे रीइन्वेस्ट भी कर सकते हैं। इस स्कीम में 5 साल से पहले विड्रा करने पर मामूली पेनल्टी है।
सिनियर सिटीजन के लिए बेस्ट है ये स्कीम
SCSS स्कीम (SCSS Scheme News) उन सिनियर सिटीजन के लिए बेस्ट है, जो बिना रिस्क लिए फिक्स्ड इनकम चाहते हैं। सिनियर सिटीजन चाहे तो PF और ग्रेच्युटी का पैसा इस स्कीम में निवेश कर लंबी अवधि के लिए वित्तीय सुरक्षा पा सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि इससे महंगाई और दैनिक खर्चों की चिंता कम होती है, और हर महीने बैंक खाते में नियमित राशि मिलने से वित्तीय समस्यओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		