Mausam Update : उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम बदल रहा है। कहीं तेज धूप निकल रही है तो कई जगहों पर तापमान में लगातार गिरावट आने से दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश (UP Rain Alert) का सिलसिला शुरू होने वाला है। प्रदेश में जल्द ही मोंथा तूफान दस्तक देने वाला है जिसके चलते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी।
देश के विभिन्न राज्यों के मौसम में बड़ा चेंज आया है। अब उमस भरी गर्मी का सीजन जा चुका है और सर्दियां शुरू हो गई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मौसम ने यूटर्न लिया है। मौसम विभाग (Aaj ka mausam) के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। वहीं मोंथा चुक्रवात का भी असर देखने को मिलेगा। मोंथा चक्रवात के असर से राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में आज सुबह से ही हल्की बारिश (IMD Rain Alert) हो रही है। वहीं आज तेज हवाएं चलने से तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है इससे मौसम सुहावना बना हुआ है और ठंड का एहसास होने लगा है।
रूक-रूक कर हो रही बारिश –
उत्तर प्रदेश (UP Today Mausam) में पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है और आज सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम कूल कूल बना हुआ है और बारिश होने की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, इस समय धान की फसल कटाई के लिए तैयार है और अचानक मौसम बदल गया है। इसी के साथ मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने मोंथा तूफान को लेकर भी चेतावनी जारी की है।
लखनऊ में मौसम का हाल –
इसके पहले, 27 और 28 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहे और इस दौरान हल्की बारिश होने से लखनऊ (Lucknow Mausam) सहित आसपास के जिलों का मौसम पूरी तरह से बदल गया। बुधवार यानी 29 अक्टूबर बादलों की आवाजाही कम हुई है और तेज धूप खिली रही है। इससे दिन के अधिकतम तापमान (UP Tempreature) में सीधे 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी हुई है और तापमान 25.4 से बढ़कर 30.4 डिग्री जा पहुंचा है। हालांकि, रात के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, जो कि 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 29 अक्टूबर को मौसम साफ बन रहा।
प्रदेश में इस दिन दिखेगा मोंथा तूफान का असर –
मौसम विभाग का कहना है कि मोंथा तूफान (montha storm) का असर उत्तर प्रदेश के जिलों में 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को देखने को मिल सकता है। 
30 अक्टूबर को प्रदेश (UP ka Mausam) के पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग (IMD Weather) के अनुसार, गुरुवार को चित्रकूट, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इसके साथ ही बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, वाराणसी (Varanasi Mausam), संतरविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		