UP Weather Updates : यूपी में मौसम अब पूरी तरह से बदल गया है। बीते कई दिनों से प्रदेश में बारिश का सिलसिला देखा जा रहा था और बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में पारा गिरता नजर आ रहा है।अब इसी बीच यूपी के मौसम (UP Weather) को लेकर आईएमडी अलर्ट जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी के किन जिलों में मौसम कैसा बना रहने वाला है।
बीते कई दिनों से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बीते दिनों भी प्रदेश की कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (UP Weather Updates) का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
किन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और उसके आसपास के हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सोनभद्र, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, बलिया और देवरिया में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई हैं। इसके अलावा गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के हिस्सों बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
क्यों हो रही बारिश
बीते दिनों भी प्रदेश (UP Ka Mausam) में कई जगह पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। झांसी में बारिश 47.8 मिमी रिकॉर्ड की गई है और उरई में 40 मिमी, हमीरपुर में 24 मिमी, फुरसत गंज में 21.9 मिमी, लखनऊ में 22.9 मिमी और बाराबंकी में 17 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि निचले क्षोभमंडल में इस सिस्टम से आ रही नमी तथा मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर के ऊपर से जो अदबाव नही बन रही है, उस नमी के साथ ऊपरी क्षोभमंडल में जेट स्ट्रीम हवाओं की स्थिती के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश भर में व्यापक मेघाच्छादन और बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसमी बदलाव के चलते गिरा तापमान
मौसमी बदलाव के चलते दिन के तापमान (UP Weather Temprature) में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई और कई शहरों में अक्टूबर माह का आखिरी दिन इतिहास का सबसे ठंडा दिन रहने वाला है। इस दौरान झांसी में अधिकतम तापमान 22°C रिकॉर्ड किया गया है और बाराबंकी में 22.5°C रिकॉर्ड किया गया है और फुर्सतगंज-अमेठी में 23.2°C दर्ज किया गया है, जो अब तक के अक्टूबर महीने में सबसे कम तापमान रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 नवंबर से मौसम (UP Weather Forecast) साफ रहने की उम्मीद है। वहीं झांसी में तापमान लुढ़क गया है।
नवंबर के पहले सप्ताह में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों (IMD Rain Alert) का कहना है कि आज 31 अक्टूबर तक यह सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र एक्टिव रहेगा, जिससे पूर्वी, मध्य और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार बने रहेंगे। इसके बाद नवंबर के पहले सप्ताह में मौसम साफ रहेगा और साथ ही दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री का इजाफा हो सकता है और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है। यानी देखा जाए तो नवंबर की शुरुआत में प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर तेजी से महसूस होने लगेगा।
