Heavy Rain Alert : देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ है। अब नवंबर का महीना शुरू हो गया है और नवंबर माह की शुरुआत के साथ ही मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटो में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं।
देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश देखी जा रही है और अब हाल ही में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश (Heavy Rain Alert ) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटो में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है और इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवांए चलने की संभावना जताई गई है।
महाराष्ट्र, गुजरात समेत इन इलाकों में बरसेंगे मेघा
आईएमडी के मुताबिक 1 और 3 नवंबर को देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश (UP Rain Alert) के आसार है। आईएमडी के मुताबिक पूर्व-मध्य अरब सागर पर प्रेशर बना हुआ है और यूपी, झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसमी सिस्टम के चलते महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई और इलाकों में भारी बारिश के आसार है। बारिश के चलते मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के पूर्वानुमान मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, नेपाल, पूर्वी झारखंड और बिहार में भारी बारिश के आसार है। इसके साथ ही गुजरात, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और कोंकण-गोवा में हल्की बारिश, वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और कच्छ में भी बारिश की संभावना है।
किन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग का कहना है कि आज 1 नवंबर को कई राज्यों में बारिश (Heavy Rain Alert) के आसार है। इन राज्यों में दक्षिण-पश्चिम एमपी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में का नाम शामिल है। आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज और बिजली के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा में बारिश के आसार है। आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी एमपी में बारिश के आसार है। इस दौरान कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है।
गुजरात में बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज 1 नवंबर को गुजरात (Gujrat Rain Alert) राज्य में भी कई जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात में गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।
अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी (IMD Rain Alert) के मुताबिक 1 नंवबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई जगहों पर बारिश के आसार है। इस दौरान गरज के साथ कई जगहों पर भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों के दौरान इन हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ आंधी-तूफान को लेकर भी पूर्वानुमान जताया है।
पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी (UP Ka Mausam) में कई जिलों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान गरज के साथ कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने के आसार है। यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 4 से 6 नवंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के आसार है।
