Cars Updates : कार खरीददारो के लिए नवंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए थोड़ा रूकना बेहतर हो सकता है। अब नवंबर के इस महीने में Tata, Mahindra, Hyundai अपना जलवा बिखेरनी वाली है। अब इस महीने भारतीय बाजार में 3 बड़ी कारों (New Cars Updates) की एंट्री होने वाली है। आइए खबर में जानते हैं इन 3 कारों के बारे में।
भारतीय ऑटोमोबाइल में ऐसी कई कंपनियां है, जो भारतीय बाजारों में अपनी पकड़ को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत करने की तैयारी में जुटी हुई है। अब नवंबर के इस त्योहारी सीजन में भारतीय बाजार में 3 बड़ी कारें (Cars Updates) एंट्री लेने वाली है। Tata, Mahindra, Hyundai कंपनी की ये 3 नई कारेंनवंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं कि भारतीय बाजार में कौन सी 3 कारें लॉन्च हो सकती है।
लॉन्च होगा Hyundai Venue का नया जनरेशन
Hyundai के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब Hyundai Venue को छह साल बाद नया जनरेशन (New generation Hyundai Venue) अपडेट मिल रहा है। कंपनी ने SUV में कई बड़े बदलाव किए हैं। फीचर्स के तौर पर इस नई Venue में अब कनेक्टेड LED लाइटिंग सेटअप, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, और लेवल-2 ADAS जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai Venue के इंजन ऑप्शन
हालांकि इस कार में इंजन (Hyundai Venue Engine) ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे। इस कार के डीजल वर्जन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भीदेखने को मिलेगा। इस SUV में पहले से कहीं ज्यादा प्रैक्टिकल और ड्राइविंग-कम्फर्ट बेहतर होने वाला है। Hyundai Venue को 4 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये से लेकर 14 रुपये के आस-पास हो सकती है।
ICE मॉडल में पेश होगी टाटा की ये कार
नंवबर 2025 में Tata Motors की ओर से आइकॉनिक मॉडल Sierra को बाजार में पेश किया जाने वाला है। बता दें कि Auto Expo 2025 में दिखे कॉन्सेप्ट वर्जन के बाद कंपनी की ओर से इसे प्रोडक्शन मॉडल (Tata Motors model) में पेश की जाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक नई Tata Sierra को पेट्रोल/डीजल और EV यानी इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें पहले इस कार को ICE मॉडल में पेश किया जाएगा।
Tata Sierra के ICE मॉडल की कीमत
Tata Sierra के ICE मॉडल में फीचर (Tata Motors Features) के तौर पर हाइलाइट्स में ट्रिपल स्क्रीन लेआउट शामिल होगा और कनेक्टेड LED लाइट्स,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेवल-2 ADAS पैनोरमिक सनरूफ, और मल्टीपल एयरबैग्स को शामिल किया गया है। इंजन ऑप्शनद के तौर पर इसमे आपको 1.5L TGDi टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल दोनो मिलने के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेंगे। इस कार को 25 नवंबर 2025 को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत (Tata Motors prices)तकरीबन 11 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
कब लॉन्च होगी Mahindra XEV 7e
Mahindra कंपनी की ओर से अपनी पॉपुलर SUV XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन अब मार्केट में पेश किया जाने वाला है। इस कार को XEV 7e के नाम से लॉन्च (Mahindra XEV 7e launching) किया जाएगा। Mahindra कंपनी के कार के इस इलेक्ट्रिक वर्ज को जनवरी 2025 में जो तस्वीरें लीक हुई थी, उसमे इसकी झलक देख ली गई थी और अब नंवबर के महीने में यानी इस महीने इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Mahindra XEV 7e के फीचर्स
फीचर्स पर गौर करें तो महिन्द्रा की इस नई इलेक्ट्रिक वर्जन (Mahindra XEV 7e Electric Version) XEV 7e में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, कनेक्टेड लाइटिंग सेटअप और ट्रिपल स्क्रीन इंटीरियर लेआउट भी दिया जाने वाला है। कंपनी की ओर से यह SUV EV XEV 9e के जैसे ही दो बैटरी ऑप्शन में आ सकती है। इस बैटरी के दो ऑप्शन में से एक 59 kWh और 79 kWh हो सकता है।
जैसे ही महिन्द्रा की इस कार XEV 7e की लॉन्चिंग हो जाती है तो Mahindra कंपनी की पकड़ भारतीय ऑटोमोबाइल में पहले से कहीं मजबूत हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत (Mahindra XEV 7e Prices) 21 लाख रुपये तक हो सकती है।
