Pooja Bedi : फराह खान हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस कोरियोग्राफर में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों का डायरेक्शन किया हैं. इसी बीच उन्होंने हाल ही में 90 के दशक की मशहूर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म के गाने ‘पहला नशा’ की शूटिंग का एक बेहद ही मजेदार किस्सा सुनाया.
फराह ने बताया कि इस गाने में नजर आने वाली अभिनेत्री पूजा बेदी को शूटिंग के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसके आलावा उन्होंने ये भी बताया कि कैसे पूजा की स्कर्ट हवा में उड़ने लगी थी.
जब हवा में उड़ने लगी थी की Pooja Bedi की स्कर्ट

फराह खान ने हाल ही में रेडियो नशा को एक बेहद ही मजेदार इंटरव्यू दिया. जिसमे उन्होंने पूजा बेदी की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. फराह ने बताया कि ‘पहला नशा’ गाने की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस पूजा को एक कार पर खड़े होने के लिए कहा गया था और ये कहा गया था कि एक पंखा उनके ऊपर चला जाएगा. इसके बाद फिर जब ऐसा हुआ, तो उन्हें अपनी स्कर्ट को पकड़ना पड़ा था. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि पूजा स्कर्ट पकड़ना भूल गई और फिर स्कर्ट उनके सिर के ऊपर से उड़ गई. इस मजेदार सीन को देख पंखा संभाल रहा स्पॉट बॉय भी बेहोश हो गया था.
इस मजेदार किस्से को याद करते हुए पूजा ने कहा, ‘पूजा को गाड़ी के ऊपर खड़ा होना था. हम लोगों ने गाने की शूटिंग के लिए पूजा को मर्लिन मुनरो के अवतार में दिखाने का एक बेहद ही यूनिक फैसला किया. लेकिन पूजा तो पूजा है, वो बेहद ही बिंदास है, इसलिए वो ऊपर चढ़ गई और नीचे एक बड़ा फैन रख के एक स्पॉट बॉय ऐसे बैठा था.
‘फिर मैंने पूजा को बोला था कि जब पंखा आएगा ना तो ऐसे मर्लिन मुनरो पोज में ऐसे हाथ रख के स्कर्ट पकड़ ले. तो पहले जैसे पंखा चालु हुआ तो पूजा अपनी स्कर्ट पकड़ना ही भूल गई और उसकी पूरी स्कर्ट हवा में उड़ गई. ये देख वहां मौजूद स्पॉट बॉय बेहोश ही हो गया और ये पहली बार है कि मैंने देखा कि थॉन्ग कैसा दिखता है.’