Kane Williamson Retires: केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से कुछ महीनों पहले संन्यास का एलान कर खुद को रोहित शर्मा और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल कर लिया।
Kane Williamson Retires: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। कीवी बल्लेबाज ने 2026 टी20 वर्ल्ड की शुरुआत से कुछ महीने पहले ही संन्यास का एलान कर फैंस को हैरान कर दिया। इसके साथ वह रोहित शर्मा और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए। रोहित-विराट भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं।
हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि जहां रोहित-विराट ने टी20 इंटरनेशनल के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया हैं, वहीं विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहे हैं। दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विलियमसन प्रतिबद्ध हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच (Kane Williamson)
बात करें विलिमयसन के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की, तो उन्होंने फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था। इस मैच में कीवी बल्लेबाज ने 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18* रनों की पारी खेली थी।
2011 में किया T20I डेब्यू (Kane Williamson)
विलियमसन ने अक्टूबर 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब उन्होंने अपने 13 साल लंबे T20I करियर को समाप्त कर दिया। बताते चलें कि विलियमसन टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
क्या बोले केन विलियमसन? (Kane Williamson)
विलियमसन ने रिटायरमेंट पर कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसका हिस्सा बनना मुझे लंबे समय से पसंद है और मैं उन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही वक्त है। इससे टीम को सीरीज आगे बढ़ाने और अपने अगले मेन फोकस, जोटी-20 विश्व कप है, के लिए स्पष्टता मिलती है।”

विलियमसन ने आगे कहा, “वहां काफी टी-20 टैलेंट हैं और अगला दौर इन खिलाड़ियों को क्रिकेट के प्रति जागरूक करने और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने के लिए अहम होगा।”
केन विलियमसन का टी20 इंटरनेशनल करियर (Kane Williamson)
35 वर्षीय केन विलियमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 93 मुकाबले खेले। इन मैचों की 90 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 33.44 की औसत और 123.08 के स्ट्राइक रेट से 2575 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल रहे। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज के रूप में अपना करियर समाप्त किया।
बतौर कप्तान केन विलियमसन का रिकॉर्ड (Kane Williamson)
कीवी बल्लेबाज ने 93 में से कुल 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में न्यूजीलैंड की कमान संभाली, जिसमें 2016 और 2022 का सेमीफाइनल भी शामिल है। इसके अलावा विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम ने 2021 टी20 विश्व कप का फाइनल भी खेला, जिसमें उन्हें रनरअप रहकर संतुष्ट होना पड़ा।
