Rail Line In UP : योगी सरकार की ओर से यूपी के लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं देने के लिए नई रेलवे लाइन बिछाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाई जाने वाली है और यूपी (UP Railway Project) में ये नई रेलवे लाइन 53 गांवों की जमीन पर बनाई जाएगी। रेलवे लाइन बिछाने के लिए 7 स्टेशन को शामिल किया गया है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
प्रदेश में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए योगी सरकार की ओर से तरह तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। अअब प्रदेश में कई तरह के रेलवे लाइनों का निर्माण कराया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी में 53 गांवों की जमीन पर एक ओर नई रेलवे लाइन (UP Rail Line Updates) को बिछाया जाने वाला है। इस नई रेलवे लाइन को बिछाए जाने से परिवहन व्यवस्था सुलभ होगी।
होगा 52 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि यूपी में बनने वाली ये नई रेल लाइन घुघली–आनंदनगर रेल लाइन (Ghugli–Anandnagar railway line) प्रोजेक्ट के तहत महराजगंज में बनने वाले 7 रेलवे स्टेशनों के निर्माण का काम शुरू हो गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 52 किलोमीटर रेल लाइन (UP New train line)का निर्माण किया जाना है।
ये 7 स्टेशन होंगे शामिल
इस नई रेलवे लाइन (new railway line) को बिछाने के लिए जिन 7 स्टेशन को शामिल किया गया है। उन स्टेशनों में आनंदनगर, महराजगंज, परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, घुघली क्रॉसिंग, शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी हाल्ट स्टेशन का नाम शामिल है। इस नए रेल प्रोजेक्ट में 32 अंडरपास को बनाया जाने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही यह प्रोजेक्ट (Railway Project) शुरू होता है तो इससे इन कस्बों में रहने वाली तकरीबन 10 लाख आबादी को राहत मिलेगी।
इतना काम हुआ पूरा
यूपी में इन नए रेलवे प्रोजेक्ट (UP new railway projects) के लिए कुल 53 गांवों की जमीन का भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इन गांवों में से 29 गांवों में 86 हेक्टेयर का भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। रेलवे का कहना है कि इस नई रेलवे लाइन को बिछाने के लिए जिन किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा, उनको अपनी फसलों को काटने को आगाह किया गया है।
कब तक पूरा कर दिया जाएगा प्रोजेक्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में इस नई रेलवे लाइन (New railway line in UP) को बिछाने के लिए अधिग्रहित भूमि को खाली कराने का प्रोसेस भी शुरू कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से अधिग्रहित भूमि वाली जगहों पर नोटिस बोर्ड लगाए जाएंगे ओर इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर अनाउंसमेंट भी होगी।
यूपी के इस नए प्रोजेक्ट (new project of UP) को साल 2023 में मंजूरी दी गई थी और इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का मकसद 2027 तक रखा गया है और इसके लिए कुल 958.27 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। लोगों का कहना है कि यहां स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा।
157 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
दरअसल, आपको बता दें कि अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत यूपी के तकरीबन 157 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। इन रेलवे स्टेंशनों में कानपुर, काशी, अयोध्या, गोमती नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर का नाम शामिल हैं। 7,695 करोड़ रुपये खर्च कर प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा।
