Rajasthan Ka Mausam : राजस्थान में मौसम एकदम खुशनुमा हो गया है। जहां दिन में हल्की गर्मी और बारिश देखी जा रही है।वहीं, रात होते ही ठंड महसूस होने लगती है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि प्रदेश (Rajasthan Ka Mausam) में बारिश के चलते तापमान में अभी ओर गिरावट की भी संभावना है। राजस्थान में बारिश से पारा लगातार लूढ़क रहा है।
राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा हैं। इस समय में राजस्थान में बेमौसम बारिश रिकॉर्ड की जा रही है तो कभी शुष्क मौसम (Rajasthan Weather Forecast) बना हुआ है। अब इन दिनों एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने केा मिल रही है। जिससे तापमान में कमी आई है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि राजथान में मौसम कैसा बना रहने वाला है।
दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज 4 नवंबर को राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) के पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना हैं। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के आसार है। आईएमडी के मुताबिक बीते दिनों प्रदेश में एक नया विक्षोभ एक्टिव (New disturbance active) होने से राजस्थान में दो दिनों तक कई हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही मेघगर्जन और तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।
गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश
नया विक्षोभ एक्टिव होने से राजस्थान (Rajasthan Weather Updates) के उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान बीकानेर संभाग के भागों में बादलों की आवाजाही लगी रहने वाली हैं। मौसम विभाग का कहना है कि कल 5 नवंबर से अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इस दौरान उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश का न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है।
कहां गिरावट सबसे अधिक पारा
मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिनों राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) के कई हिस्सों में जमकर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान राजस्थान के भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही जालौर, डूंगरपुर, डबोक, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में भी छिटपुट बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बीते दिनों फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। इन जिलों में न्यूनतम पारा 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। बात करें अधिकतम तापमान की तो सबसे अधिकतम तापमान पाली में 28.7 डिग्री और डबोक में 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
