Weather Updates : देश के कई राज्यों में मौसम बदलाव के दौर पर चला हुआ है। नवंबर महीने की शुरुआत के साथ-साथ बारिश भी एक बार फिर से दस्तक देने वाली है। आईएमडी की तरफ से कल के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा कई राज्यों में बादल छाएं रहने की संभावना बताई गई है। आइए खबर में जानते है कल आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
ठंड की शुरुआत के साथ-साथ बारिश ने भी दोबारा दस्तक दे दी है। मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का दौर दोबारा शुरू होने वाला है। कल 6 नवंबर के दिन भी भारत के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात देखने को मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) की तरफ से भी कई राज्यों में तेज बरसात से जुड़ा अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश (Rain Alert) हो सकती है। आइए खबर में जानते है अगले 24 घंटों में आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
कई राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर
IMD के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा, कई इलाकों में कोहरा छाएं रहने की भी संभावना हैं। आइए जानते है कल Delhi-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा उत्तराखंड में कल मौसम कैसा रहेगा।
Delhi-NCR का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली तथा उससे सटे इलाके एनसीआर (Delhi-NCR weather) में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन, फिलहाल इलाके में सुबह के समय कोहरा नजर आने लगा है। IMD के अनुसार, अगले 2 दिनों तक आसमान में बादलों का आवागमन बना रहेगा। 6 से 7 नवंबर तक आसमान साफ दिखाई देने की संभावना है। Delhi-NCR में इस बीच दिन का AQI कई इलाकों में 350 के पार जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात की जाएं तो…
सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र उत्तर प्रदेश (UP News) में भी मौसम करवट लेता जा रहा है। दिन के समय उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धूप निकल रही है तो वही रात कैसे में ठंड का एहसास होने लगा है। आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट से पता चला है अगले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में मौसम (Weather in Uttar Pradesh) शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले सप्ताह तक बरसात होने की कोई संभावना नहीं है लेकिन ठंड और धुंध का असर काफी ज्यादा देखने को मिलेगा।
बिहार में कल का मौसम
आईएमडी ने अपने अपडेट में बिहार (Bihar tomorrow weather) के मौसम को लेकर जिक्र किया है तथा बताया है कि नवंबर के महीने में बिहार के कई इलाकों में बरसात होने की सामान्य से अधिक संभावना है। नवंबर में बिहार में सामान्य बारिश का औसत 4.57 मिमी है। नवंबर 2025 के दौरान, राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बरसात होने की संभावना है। नवंबर 2025 में बिहार (Weather in Bihar) का अधिकतम तापमान औसतन 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, हालांकि यह जिले के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।
उत्तराखंड में कल कुछ इस तरह का रहेगा मौसम
उत्तराखंड के मौसम (Weather in Uttarakhand) के बात की जाए तो यहां अभी तापमान में गिरावट आ रही है। आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार पता चला है कि पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बरसात रहने के साथ-साथ बर्फबारी होने की भी पूरी संभावना है। देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली,टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
