Weather Update : लगातार बदल रहे मौसम को लेकर हाल ही में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश (Rain Alert) होने वाली है। बता दें कि आज फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से आज के मौसम के बारे में पूरी जानकारी देन जा रहे हैं। आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।
देश के अधिकतर राज्यों में आज झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि यहां पर आज झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ (Latest Update on Western Disturbance) सक्रिय होने वाला है। इसकी वजह से देश के कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा कुछ इलाकों में भारी बारिश की होने की उम्मीद है।
बंगाल की खाड़ी में बनेगा निम्न दबाव
नवंबर माह की शुरुआत हो गई है, लेकिन अभी तक ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य हिस्से (Today weather Update) में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र बनता नजर आ रहा है। ये निम्न दबाव क्षेत्र म्यांमार और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के पास बना हुआ है। अगले 24 घंटों में उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
4 और 5 नवंबर को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावित होने की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Ka Mausam) और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक के कई हिस्सों में बिजली-तूफान और भारी वर्षा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर में छाएंगे बादल
आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा आज से अगले दो तक आसमान (Delhi NCR Weather Update) आमतौर पर साफ रहने वाला है। इसके अलावा सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहने वाला है। हालांकि दिन में AQI कई इलाकों में 350 के पार पहुंच सकता है।
आज यूपी में साफ रहेगा मौसम
इसके अलावा आज भी मौसम साफ रहने वाला है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी (UP Ka Mausam) में मौसम साफ रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा कुछ जगहों पर हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके अलावा कल और 7 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ ही रहेगा। वहीं 8, 9 और 10 नवंबर के मौसम (UP Weather Update) के बारे में बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहेगा। इस हिसाब से अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के लिए किसी तरह का कोई अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के मौसम का हाल
आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Uttrakhand ka mausam) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट ने बातया है कि बारिश और बर्फबारी होने की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
हिमाचल प्रदेश के मौसम के बारे में बात करें तो हिमाचल (Himachal weather) में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा रोहतांग पास, किन्नौर, स्पीति और चंबा में हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा मौसम विभाग (Himachal Pardesh weather Update) ने बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने को भी लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में कल से ही मौसम धीरे-धीरे साफ होगा और ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
